11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 मई के बाद चुनिंदा रूटों पर उड़ाए जा सकते हैं Planes, मगर आरोग्य सेतु एप और एहतियाती कदमों के साथ…

देश में बीते 22 मार्च से बंद ट्रेनों को मंगलवार से आंशिक तौर पर शुरू किया जा रहा है. वहीं, खबर यह भी है कि आगामी 17 मई से लॉकडाउन से ढील देने के बाद सरकार आंशिक तरीके से चुनिंदा रूटों पर घरेलू एयरलाइन्स की उड़ान सेवाएं भी शुरू करने पर विचार कर रही है.

नयी दिल्ली : देश में बीते 22 मार्च से बंद ट्रेनों को मंगलवार से आंशिक तौर पर शुरू किया जा रहा है. वहीं, खबर यह भी है कि आगामी 17 मई से लॉकडाउन से ढील देने के बाद सरकार आंशिक तरीके से चुनिंदा रूटों पर घरेलू एयरलाइन्स की उड़ान सेवाएं भी शुरू करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, लॉकडाउन के बाद चुनिंदा रूटों पर आंशिक तरीके से शुरू होने वाली विमान सेवाओं में कम दूरी की यात्रा पर सवारियों को खाने-पीने की चीजें उपलब्ध नहीं करायी जाएंगी. इसके साथ ही, सवारियों को अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप को रखना जरूरी होगा.

Also Read: “घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं” : हरदीप सिंह पुरी

सूत्रों के अनुसार, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और नागर विमानन महानिदेशालय ने सोमवार को वाणिज्यिक उड़ानों की अंतिम तैयारियों की निगरानी के लिए हवाई अड्डों का दौरा किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार पहले चरण में 25 फीसदी क्षेत्रों में विमान सेवाओं की शुरुआत करेगी. सूत्र ने बताया कि दो घंटे से कम समय की दूरी वाले उड़ान के दौरान खानपान की सेवा नहीं देने का एक प्रस्ताव भी आया है. इसके अलावा, कोविड-19 के रोगियों को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए यात्रियों से कहा जा सकता है. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि एक ही एप ट्रेन यात्रियों के लिए स्वैच्छिक होगा.

सूत्रों ने कहा कि विमानों को उड़ान भरने के लिए तैयार कर दिया गया है और हरी झंडी मिलते ही घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया जाएगा. एयरलाइनों के दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख मार्गों से परिचालन शुरू होने की संभावना है, जो कि कम दूरी की उड़ानों की तुलना में व्यावसायिक रूप से अधिक फायदेमंद है. हालांकि, यह उड़ान ग्रीन जोन तक ही सीमित होगा, जिसमें ज्यादातर टियर II और टियर III के शहरों को शामिल किया गया है. सूत्रों ने कहा कि विमान सेवाओं को शुरू करने को लेकर 17 मई के बाद कभी भी ऐलान किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक में हवाई यात्रा पर भी चर्चा हो सकती है.

बता दें कि डीजीसीए ने 19 मार्च को घोषणा की थी कि 23 मार्च को सुबह 1.30 बजे से भारत में कोई भी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों का संचालन नहीं होगा, जबकि घरेलू उड़ान संचालन 24 मार्च से बंद हो गया था. ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने के बारे भारतीय रेलवे ने कहा कि वह 12 मई यानी मंगलवार से यात्री ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू करेगा. हालांकि, शुरुआत में केवल 15 जोड़ी ट्रेनों को ही चलाया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें