20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 : परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड चालक एवं परिवहन सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ, कहा- सभी बरतें सावधानी

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए झारखंड के परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड चालक एवं परिवहन सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान वाहन चालक सुरक्षा मार्गदर्शिका का विमोचन करते हुए वाहन चालकों एवं सहायकों के बीच कोरोना सुरक्षा टूल किट का वितरण भी किया.

रांची : कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए झारखंड के परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड चालक एवं परिवहन सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान वाहन चालक सुरक्षा मार्गदर्शिका का विमोचन करते हुए वाहन चालकों एवं सहायकों के बीच कोरोना सुरक्षा टूल किट का वितरण भी किया. इस अभियान का उद्देश्य कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से बचाव के लिए वाहन चालक व सहायकों के साथ-साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाना और उन्हें कोविड-19 के संक्रमण से बचाना है.

परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न इस वैश्विक संकट में परिवहन विभाग द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है. आज पूरे देश में यातायात के माध्यमों से ही अर्थव्यवस्था और आपूर्ति की श्रृंखला को बनाये रखने में सहायता प्राप्त हो रही है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा लॉकडाउन में लोगों की सहायता के लिए उपयोगी वस्तु को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. परिवहन के कार्य से जुड़े लोगों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता का कार्य किया जा रहा है.

Also Read: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार से की मांग, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना फिर से करें शुरू

उन्होंने कहा कि कोरोना से उत्पन्न स्थिति के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हमें इससे लड़ना है और जीना भी है. उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों, चालको एवं आम लोगों तक कोविड-19 से बचाव की जानकारी पहुंचाने के लिए झारखंड राज्य परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है.

विभाग द्वारा जारी मार्गदर्शिका में बताया गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें, हाथ हमेशा धोते रहें, मास्क का इस्तेमाल करें और वाहन को सैनिटाइज करते रहे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किये जा रहे गाइड लाइनों का पालन किया जा रहा है.

Also Read: Lockdown : लद्दाख में फंसे 150 प्रवासी मजदूरों ने CM हेमंत से लगायी गुहार, CM ने LG से मदद की अपील की

झारखंड परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कहा कि कोविड-19 के कारण स्थिति पहले जैसी नहीं रही है. यह बात हमलोगों को समझना होगा. गाड़ी के मालिक, चालक एवं सहायक इस बात को समझे एवं विभाग द्वारा जारी की गयी मार्गदर्शिका के अनुसार ही कार्य करें. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए मार्गदर्शिका बनायी है. इसके साथ ही एक वीडियो के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इस वीडियो को झारखंड में चल रहे एलईडी पर भी दिखाया जायेगा. साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी मार्गदर्शिका एवं वीडियो का प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिससे जन-जन को मार्गदर्शिका के सहारे जागरूक किया जा सके. जब तक कोविड-19 के लिए वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक हमें इसी तरह सावधानी से रहना होगा. उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के कर्मचारियों द्वारा मार्गदर्शिका एवं टूल किट का वितरण भी किया जायेगा, जिससे लोगों तक जागरूकता फैल सके. कार्यक्रम में सूचना जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी, परिवहन विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं वाहन चालक, सहायक भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें