19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: कबीर सिंह स्टाइल में Kartik Aaryan ने बजाया गिटार, फैंस बोले- और कौन से टैलेंट छिपा कर रखा

Kartik Aaryan कोरोना वायरस को लेकर लोगों को लगातार अवेयर कर रहे हैं. एक तरफ जहां कार्तिक फैंस को घरों में रहने के लिए सलाह दे रहे है तो दूसरी तरफ वो अपनी फनी वीडीयोज से उनको मनोरंजन भी कर रहे है. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो रॉकस्टार की तरह गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर सभी तारीफ कर रहे थे, लेकिन तभी उनके फोन की घंटी बज गई और उनकी चोरी पकड़ी गई.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कोरोना वायरस को लेकर लोगों को लगातार अवेयर कर रहे हैं. एक तरफ जहां कार्तिक फैंस को घरों में रहने के लिए सलाह दे रहे है तो दूसरी तरफ वो अपनी फनी वीडीयोज से उनका मनोरंजन भी कर रहे है. अब सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो रॉकस्टार की तरह गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर सभी तारीफ कर रहे थे, लेकिन तभी उनके फोन की घंटी बज गई और उनकी चोरी पकड़ी गई. फैन्स इस वीडियो को खूब पसन्द कर रहे है.

Also Read: Kartik Aaryan को पसंद नहीं आया खाना, तो बहन को फेंका बालकनी से बाहर, देखें VIDEO

कार्तिक की पोल उस वक्त खुल जाती है, जब गिटार की धुन बजना अचानक बंद हो जाती है और मोबाइल की रिंग सुनाई देने लगती है. दरअसल कार्तिक तो सिर्फ उंगलियां हिला रहे थे और गिटार की आवाज तो कार्तिक के मोबाइल से आ रही थी. इसी बीच फोन आ जाने की वजह उनकी बीच में ही पोल खुल जाती है और लोगों को पता चल जाता है कि वह मस्ती कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन का ये वीडियो आम यूजर्स के साथ शिल्पा शेट्टी, अपारशक्ति खुराना और सन्नी सिंह जैसे कई सेलेब्स को भी पसंद आया और उन्होंने कमेंट करते हुए इसकी तारीफ भी की. शिल्पा ने लिखा, ‘हाहाहाहा कार्तिक मुझे तो ये बहुत वास्तविक लगा. अपारशक्ति ने लिखा, ‘सबकी बजा डालूंगा… गिटार कार्तिक.’ सन्नी सिंह ने लिखा, ‘वाह-वाह टुंग-टुंग बाजे.’ वहीं, फैंस कमेंट कर पूछ रहे कि और अब कौन सा टैलेंट छिपा कर रखा है आपने. एक अन्य फैन ने लिखा, आप एकदम कबीर सिंह लग रहे. जबकि एक फैन ने लिखा, क्यूट वीडियो.

Also Read: Kartik Aaryan ने फराह खान से मांगी सलाह, पूछा- दाढ़ी काट दूं क्या?… VIDEO

बता दें कि इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं. कार्तिक की नई हिट यूट्यूब सीरीज ‘कोकी पूछेगा’ सीरीज के तहत वे कोरोना सर्वाइवर्स के साथ साथ कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू भी कर रहे है. बीते दिनों उन्‍होंने गुजरात के अहमदाबाद की डॉक्टर मीमांसा बुच से बात की थी. कार्तिक ने अपने शो के पहले ही एपिसोड में गुजरात से कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह का इंटरव्यू किया था और उनसे कोरोना पर अहम बातचीत की थी. सुमिति भारत में पूरी तरह स्वस्थ होने वाले शुरूआती कोरोना मरीजों में से एक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें