पटना : बिहार के पटना जिले में बाढ़ कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. रविवार को यहां छह प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इनमें से एक की मौत हो गयी. वहीं, पंडारक प्रखंड में दो प्रवासी मजदूर पॉजिटिव पाये गये हैं. एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बाढ़ में हड़कंप मचा हुआ है. प्रभावित इलाकों समेत बाढ़ रेलवे स्टेशन को सील कर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाये गये प्रवासी मजदूर के यात्रा इतिहास एवं अन्य सहयोगियों की जानकारी हासिल की जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर प्रशासन द्वारा कोई भी व्यक्ति को संदिग्ध नहीं माना गया है. इधर, मामले की गंभीरता को लेते हुए पटना जिला अधिकारी कुमार रवि शाम में बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे और आपात बैठक करनी शुरू कर दी. इस दौरान बाढ़ अनुमंडल के तमाम आला अधिकारी मौजूद दिखे.
बिहार में कोरोना से छठी और पटना जिले के निवासी की पहली मौत रविवार को हुयी है. 60 वर्षीय मरीज ने पीएमसीएच के ट्रीटमेंट वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह जिले के बेलछी प्रंखड स्थित पैगंबरपुर गांव का रहने वाला था. उसे छाती से जुड़ी सीओपीडी बीमारी भी थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह पिछले दिनों गाजियाबाद से पटना लौटा था. यहां कोरोना का लक्षण दिखने पर उसे आठ मई को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था.
बाढ़ नगर के दयाचक मोहल्ले में उत्तर प्रदेश गाजीपुर से ट्रक पर सवार होकर आये प्रवासी मजदूर 30 वर्ष जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पड़ोसी भी भयभीत हैं. इस मजदूर के साथ उसके एक और साथी की भी जांच करायी गयी है, जो फिलहाल निगेटिव है. दया चक निवासी संदिग्ध मजदूर ट्रक से अन्य लोगों के साथ तीन दिन पहले बाढ़ पहुंचा था. इसके बाद वह अपने घर में करीब सात घंटे तक रहा. बाद में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचा. यहां उसे आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. शनिवार को उसे जांच के लिए पटना भेजा गया. इस दौरान वह पॉजिटिव निकला. इसकी सूचना मिलते ही बाढ़ अनुमंडल अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया है. वहीं एंबुलेंस को भी सैनिटाइज कराया गया.
बेलछी प्रखंड के शकसोहरा बाजार स्थित महंत राम नारायण पूरी उच्च विद्यालय में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर में 35 वर्षीय मजदूर की हालत अचानक बिगड़ गयी. मरीज में कारोना के कई लक्षण दिखने लगे इसको लेकर प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में उसे विशेष एंबुलेंस से पटना भेजा गया जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
मजदूर के घर के आसपास होगी प्रशासन की कड़ी नजर
अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. बाढ़ स्टेशन इलाका के दया चक मोहल्ले के आसपास प्रशासन की गश्ती तेज हो गयी है. आला अधिकारियों का आना-जाना शुरू हो गया है. जिन इलाके से कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं, वहां के आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ भी शुरू हो गयी है. परिवार वालों से भी जानकारी जुटायी जा रही है. दूसरी तरफ इलाके के लोग भी दहशत में हैं. अब इलाके की घेराबंदी और प्रशासन की सख्ती का भय सताने लगा है.