पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी के राज में नैतिकता को ताक पर रख कर चारा-अलकतरा घोटाले किए गये. सड़क, बिजली, सिंचाई के विकास की उपेक्षा करना और अपहरण उद्योग को संरक्षण देना उनकी महान अार्थिक नीति का आधार था. लालूनाॅनिक्स में कालेधन से रंगभेद नहीं किया जाता था.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि सामाजिक संतुलन का सूत्र वाक्य था- भूरा बाल साफ करो. लोकलाज का ”आदर्श” तो तब स्थापित हुआ, जब चारा घोटाला में जेल जाने की नौबत आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने तमाम वरिष्ठ नेताओं को धकिया कर अपनी पत्नी को खड़ाऊं मुख्यमंत्री बनवा दिया. जिन्होंने संविधान, लोकलाज और राजधर्म की मर्यादाएं तोड़ीं, वे जेल से ज्ञान दे रहे हैं.
अपने एक अन्य ट्वीट में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि जिस राबड़ी देवी ने कांग्रेस के सभी विधायकों को मंत्री-पद देकर अपनी अल्पमत सरकार चलायी, वे दूसरों को ”बिकाऊ” कह रही हैं. लालू परिवार इन दिनों इतनी हताशा में है कि शब्दकोश से खोज-खोज कर सरकार की आलोचना कर रहा है. कोरोना संकट के समय अगर राजद नकारात्मकता का लाकडाउन कर सरकार के प्रयासों में सहयोग देता, गरीबों-मजदूरों का ज्यादा भला होता. वे दिल्ली सरकार के झठे प्रचार पर मुग्ध होते हैं, लेकिन बिहार की पहल दिखाई नहीं पड़ती है.
Also Read: Bihar Coronavirus Latest News : बिहार में कोरोना से छठी मौत, दिल्ली से पटना लौटा था मृतक