गुमला : रविवार 10 मई को मदर्स डे मनाया गया. सोशल मीडिया पर मां की फोटो के साथ कई युवक-युवती के पोस्ट नजर आये. वहीं मदर्स डे पर गुमला में चार गर्भवती महिलाएं मां बनीं. सदर अस्पताल गुमला में चार महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, जिसमें तीन पुत्र व एक पुत्री का जन्म हुआ. मदर्स डे पर मां बनीं महिलाओं ने प्रभात खबर प्रतिनिधि दुर्जय पासवान से खुशी के पल साझा किये. माताओं ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य व गर्व का पल है.
माताओं ने कहा : कोरोना महामारी का डर है. लॉकडाउन भी लगा है. इसी बीच मदर्स डे मनाया गया. इस संकट की घड़ी में मदर्स डे पर मां बनना एक ऐतिहासिक पल है. रविवार को दिन के 12 से तीन बजे के बीच में चार गर्भवती महिलाएं मां बनीं. जैसे ही नवजात का जन्म हुआ. अस्पताल में खुशी देखी गयी. प्रसव कक्ष में हर कोई खुश था. लोगों ने खुशी का इतजार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया.
गुमला प्रखंड के टोटो निवासी रेखा देवी, आसमा खातून, सुनीता देवी व एक अन्य महिला का प्रसव कराया गया. उपरोक्त महिलाओं ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इस निमित्त प्रभात खबर ने सदर अस्पताल गुमला में मातृ दिवस पर गर्भवती माताओं के प्रसव के बाद उनसे बातचीत की. आसमा खातून व रेखा देवी ने मदर्स डे पर मां बनने की खुशी प्रभात खबर के माध्यम से लोगों के बीच बांटी.
आसमा खातून व रेखा देवी का यह तीसरा प्रसव है. प्रसव धातृ माताओं ने कहा कि मातृ दिवस के दिन मैं मां बनी हूं. इससे मुझे बेहद खुशी मिल रही है. मातृ दिवस के दिन बच्चे का जन्म होना सौभाग्यशाली मान रही हूं. यह बच्चे जैसे-जैसे बड़े होंगे. हमें मातृ दिवस की याद दिलाते रहेंगे. यह एक सुखद अनुभूति है.