गया : मगध होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को बैठक आयोजित की. बैठक में कहा गया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबम-30 का प्रयोग करने की सलाह दी गयी है. एसोसिएशन के सचिव डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी जारी कर होमियोपैथिक दवा वितरित करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि लोगों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एलबम-30 को तीन दिन तक सुबह-शाम लेना है. इसके एक माह बाद दोबारा इस दवा को लेना है. चूंकि, होमियोपैथिक दवा लक्षण के आधार पर चलाया जाता है इसके लिए लक्षण के अनुरूप अन्य दवा का प्रयोग भी किया जा सकता है. सदस्यों ने जिला प्रशासन से मांग की कि प्रशासन या खुद इस दवा का वितरण करें. यह काम नहीं होने की स्थिति में संघ को दवा वितरित करने का आदेश दिया जाये. मुफ्त में चिकित्सीय सलाह के लिए संघ ने डॉक्टरों के नंबर भी जारी किये. इस मौके पर अध्यक्ष डॉ एस प्रसाद आदि मौजूद थे.
ये डॉक्टर रहेंगे फोन पर मौजूद
डॉ प्रभात कुमार 9431426900
डॉ एस प्रसाद 9934737913
डॉ धर्मेंद्र मिश्रा 9661836884
डॉ संजय प्रसाद 9835461368
डॉ अनिल कुमार गुप्ता 9931022148
डॉ वीपी कर्ण 9973161099
डॉ एजी खान 9430201118
डॉ जेडएच खान 9431279786
डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा 9162182742
डॉ काकंदवार 9431289837