15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र रेल हादसे के बाद प्रवासी मजदूरों से क्या की है अपील ?

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में ट्रेन हादसे में 16 प्रवासी मजदूरों के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से अपील करते हुए कहा है कि आप हमारे लिए अनमोल हैं. आपका जीवन अनमोल है. आप जहां भी लॉकडाउन के कारण फंस गये हैं. आपको जल्द से जल्द लाने के लिए सरकार प्रयासरत है. आप किसी भी स्थिति में पैदल सफर नहीं करें.

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में ट्रेन हादसे में 16 प्रवासी मजदूरों के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से अपील करते हुए कहा है कि आप हमारे लिए अनमोल हैं. आपका जीवन अनमोल है. आप जहां भी लॉकडाउन के कारण फंस गये हैं. आपको जल्द से जल्द लाने के लिए सरकार प्रयासरत है. आप किसी भी स्थिति में पैदल सफर नहीं करें.

Also Read: Google के लिए काम करेंगे झारखंड के तीन छात्र, बीआइटी मेसरा व देवघर में कर रहे पढ़ाई
रेल हादसा पीड़ादायक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के 16 मजदूर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुए रेल हादसे में नहीं रहे. यह काफी पीड़ादायक है. सभी मृतकों के परिजनों को सरकार पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देगी. इसके लिए उन्होंने मंत्री मीना सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम कल ही भेजी थी, ताकि घायलों का इलाज और मृतकों के शवों को लाने की व्यवस्था हो सके.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: गढ़वा के रंका में 3 कोरोना संदिग्ध मिले, गुमला में युवक ने फांसी लगायी
प्रवासी श्रमिक पैदल सफर नहीं करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेल हादसे में श्रमिकों के असामयिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए अपील की है कि अन्य प्रदेशों में फंसे मध्य प्रदेश के श्रमिक भाई-बहनों को वापस लाने का वह पूरा प्रयास कर रहे हैं. प्रवासी श्रमिक भाई-बहन पैदल न निकलें. आपका जीवन हमारे लिए अमूल्य है.

Also Read: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गोपालगंज, रेलवे ठेकेदार को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला, जेडीयू विधायक के करीबी थे शंभू मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें