गया : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जारी लाॅकडाउन के बीच शहर में कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गयी है. लंबे वक्त के बाद शुक्रवार को खुलीं इन दुकानों के मालिक साफ-सफाई में लगे रहे. प्रशासन ने इलेक्ट्रिकल गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडिशनर, आॅटोमोबाइल, टायर ट्यूब, लुब्रिकेंट (मोटर वाहन, मोटर साइकिल, स्कूटर ), आॅटोमोबाइल स्पेयर पार्ट, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकान, गैराज व वर्कशॉप, प्रदूषण जांच केंद्र को खोलने की अनुमति दी है. इन सभी के लिए दिन और समय तय किया गया है. सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे नियमों का पालन करने को कहा गया. एसडीओ व जिला स्तर के अधिकारी इसकी माॅनिटरिंग भी करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी करने के बाद शुक्रवार की सुबह दुकानदार अपने प्रतिष्ठान की सफाई करने पहुंचे. दोपहर बाद पहुंचे ग्राहक सुबह में तो इन दुकानों पर भीड़ नहीं रही.
लेकिन, दोपहर में ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंचने लगे. कंप्यूटर व इलेक्ट्राॅनिक पार्ट्स की दुकानों में अधिक लोग पहुंचे. गर्मी शुरू हो गयी है,ऐसे में पंखा और कुलर के दुकानों में भी लोग पहुंचे. व्यवसायियों ने कहा कि लंबे समय से दुकानें बंद थी, इस वजह से लोगों को भी उनकी जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है. हालांकि पहले दिन अधिक ग्राहक नहीं पहुंचे, लेकिन व्यवसायियों को उम्मीद है कि एक दो दिनों में उनके प्रतिष्ठान में सामान की बिक्री ठीक-ठाक शुरू हो जायेगी. कंप्यूटर व्यवसायी संजीव सिंह ने कहा कि अभी स्कूल से लेकर आॅफिस तक सभी काम लैपटाॅप और कंप्यूटर का प्रयाेग कर आॅनलाइन हो रहा है. ऐसे में लोगों को इनसे जुड़ी चीजें खरीदनी है.
दुकान बंद रहने के दौरान भी कई ग्राहक काॅल कर रहे थे. शुक्रवार को दुकान खुलने के साथ ही उन्हें काॅल कर सामान उपलब्ध करा दिया गया. नुकसान भरपाई होने की उम्मीद आॅटोमोबाइल गैराज और पार्ट्स दुकान वालों ने कहा कि लंबे समय से शहर में गाड़ियों का परिचालन बंद है, अब भी गाड़ियों का परिचालन कई स्तर पर प्रतिबंधित भी है. ऐसे में बहुत अधिक गाड़ियों की मरम्मती के ग्राहक के आने की उम्मीद तो नहीं है. रेगुलर सर्विसिंग कराने वाले लोग आ सकते हैं. व्यवसायियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थिति और बेहतर हुई तो छूट भी बढ़ेगी. तब गाड़ियों की मरम्मती के लिए लोग आयेंगे. इतने महीनों में हुए नुकसान भरपाई में वक्त तो लगेगा, लेेकिन व्यवसायियों को उम्मीद है कि जल्द ही उनके व्यवसाय की स्थिति भी बेहतर हो जायेगी.