18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown : डेढ़ महीने बाद शहर में खुलीं दुकानें, सड़कों पर बढ़ी भीड़, लौटी रौनक

लॉकडाउन के डेढ़ महीने बाद शुक्रवार को जब पटना में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स आदि की दुकानें खुलीं तो सड़कों पर अचानक भीड़ बढ़ गयी. खास कर मुख्य सड़कों से इतर मुहल्लों की सड़कों पर अलग ही नजारा दिखा. शाम को भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गये.

पटना : लॉकडाउन के डेढ़ महीने बाद शुक्रवार को जब पटना में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स आदि की दुकानें खुलीं तो सड़कों पर अचानक भीड़ बढ़ गयी. खास कर मुख्य सड़कों से इतर मुहल्लों की सड़कों पर अलग ही नजारा दिखा. शाम को भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गये. माइक से एनाउंस कर दुकानों को बंद करने का निर्देश देना पड़ा. हालांकि पहले दिन सामान्य कारोबार हुआ. मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानें बंद रहने से 25 से 30 फीसदी छोटी दुकानें ही खुलीं.

इनमें हैंडग्लब्स, सैनिटाइजर व मास्क के साथ दुकानदार सचेत दिखे और ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत देते रहे. चांदनी मार्केट, बाकरगंज, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स सहित कई बड़े बाजार नहीं खुले. बेली रोड पर राजबाजार, खाजपुरा सहित कंटेनमेंट जोन की दुकानों को भी बंद रखा गया. एग्जीविशन रोड, न्यू डाकबंगला व फ्रेजर रोड में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्सों में अवस्थित दुकानों को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए उनको बंद करना पड़ा.

गांधी मैदान थाना इलाके में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में दो दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. भट्टाचार्या रोड इलाके में ऑटो पार्टस को लेकर खासी भीड़ रही. कर्मचारियों के नहीं पहुंचने की वजह से भी कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के दुकानदार ऑर्डर लेकर ग्राहकों के घर तक सामान पहुंचाने में अधिक राहत महसूस करते दिखे, ताकि दुकान पर अधिक भीड़ न जुटे. मोबाइल, एसी-पंखे व फ्रिज के आॅर्डर दियेइलेक्ट्रॉनिक व ऑटोमोबाइल के छोटे-छोटे उपकरणों की खराबी को लेकर कई दिनों से परेशान रहे लोगों ने बाहर निकल कर इनकी खरीददारी भी की.

नये मोबाइल, एसी-पंखे व फ्रिज के आॅर्डर दिये. हालांकि सड़क पर निकले दुकानदारों व आम लोगों की कागजात दिखाने को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई. शुक्रवार को 327 वाहन चालकों पर करीब 3.81 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. 104 वाहन जब्त भी किये. अब तमाम दुकानें सोमवार को पुन: खुल सकेंगी. मालूम हो कि जिला प्रशासन सिर्फ सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है. शुक्रवार से ही बंद पड़े कई निजी कार्यालय भी खुल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें