14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक, कहा – श्रमिकों की घर वापसी के लिए हम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं काम

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 14 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है .

लखनऊ : महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 14 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट अपने ट्वीट में लिखा कि – महाराष्ट्र के औरंगाबाद जनपद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना से मन दुःखी है. श्रमिक जनों की असामयिक मृत्यु हृदय-विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.

सीएम योगी ने साथ ही सभी प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी कामगार व श्रमिकों से मेरी पुनः अपील है कि आप लोग दूसरे प्रदेश से घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें. पैदल चलना आपके स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. यह परीक्षा की घड़ी है, धैर्य बनाए रखिए, आप सबकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि सभी कामगार व श्रमिकों के उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वापसी हेतु राज्य सरकार संकल्पित है. उसी क्रम में सरकार सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है.

बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसे के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करमाड पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में सुबह सवा पांच बजे हुई इस दुर्घटना में दो अन्य मजदूर घायल हो गये. करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश लौट रहे थे. वहीं, इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेल दुर्घटना की खबर से मन दुखी है. मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है. वह इसपर पैनी नजर रखे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें