कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में तरह-तरह उपाय कर सरकार लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बता रही है. इस बीच इजरायल (Israel) ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘ABCD 2’ के एक डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए नागरिकों से इस कठिन समय में घर के अंदर रहने का आग्रह किया है. इस पर एक्टर ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: ‘फिट्टे मुंह तेरे कोरोना, तुझे कीड़े पड़ें’, आखिर ऐसा क्यों कह रही Shehnaaz Gill, देखें VIDEO
गौरतलब है कि इजराइल के वैज्ञानिक कोविड-19 के इलाज के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इसका एंटीडोट ढूंढ़ने की सफलता वाला ट्वीट किया. इजराइल की पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के कॉरेस्पोंडेंट ऐमिकाई स्टीन ने लिखा, “#ब्रेकिंग: इज़राइली मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस और इज़राइल इंस्टिट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च का संयुक्त बयान: कोरोना वायरस का एक एंटीडोट ढूंढने में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. यह एंटीडोट वायरस पर हमला करता है, और बीमार शरीर में उसके प्रभाव को ख़त्म करता है.”
#BREAKING: Joint statement by the Israeli Ministery of Defense and the Israel Institute for Biological Research: A significant breakthrough has been achieved in finding an antidote to the Corona virus that attacks the virus and can neutralize it in the sick body
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) May 4, 2020
जिसके बाद वरुण धवन ने ट्वीट पढ़ा और रिएक्शन देते हुए लिखा, “उम्मीद है कि यह सच हो. जिसके बाद वरुण के इस ट्वीट पर इजराइल सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जवाब आया. ट्वीट में लिखा था, सही दिशा में उठा हर कदम.. अपने आप में एक मंजिल है.. आखिर जिन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है.’
सही दिशा में उठा हर कदम … अपने आप में एक मंज़िल है… आखिर ज़िन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है।
“Every step taken in the right direction… is like achieving the goal in itself… After all life is all about the next step" https://t.co/EETsHnedUK
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) May 6, 2020
ये जवाब ऐसा था कि एक बार एक्टर वरुण भी चौंक गए. इसके जवाब में अभिनेता वरुण धवन ने लिखा है.. ‘जानकर खुशी हुई कि यह डायलॉग इजरायल में सकारात्मकता और प्यार फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है.’
😀 glad to knw this dialogue has travelled all the way to israel sending love and positivity 🙏 #Abcd2 https://t.co/5dFr2DgdrQ
— VarunDhawan (@Varun_dvn) May 6, 2020
बता दें कि 2015 में आई वरुण धवन की फिल्म ‘एबीसीडी 2’ का यह डायलॉग था. फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था. मयूर पुरी और अमित आर्यन ने डायलॉग लिखे थे. वरुण धवन के साथ ‘ABCD 2’ में श्रद्धा कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी थीं.
Also Read: लॉकडाउन में Salman Khan के फार्महाउस पर Jacqueline, बताया- कैसे काट रहीं दिन? देखें ये VIDEO
गौरतलब है कि वरुण धवन कोरोना वायरस की लड़ाई में लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. उन्होंने मनोरंजन उद्योग में दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से मदद कर रहे हैं. पिछले महीने अपने जन्मदिन पर, वरुण धवन ने फिल्म उद्योग में पांच लाख दैनिक वेतन श्रमिकों की मदद करने के लिए पैसे दान किए. इससे पहले उन्होंने पीएम-केयर फंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 55 लाख रुपये का दान दिया था.