23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chahatt Khanna ने इंस्टाग्राम छोड़ा, इस वजह से किया जा रहा था ट्रोल, जताई नाराजगी

Chahatt Khanna deactivated Instagram account: अभिनेत्री चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट (Chahatt Khanna deactivated Instagram account) कर दिया है. टीवी अभिनेत्री ने कुछ हफ्ते पहले बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ अपने क्‍वारांटीन वाले पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोरी थीं.

अभिनेत्री चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट (Chahatt Khanna deactivated Instagram account) कर दिया है. टीवी अभिनेत्री ने कुछ हफ्ते पहले बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ अपने क्‍वारांटीन वाले पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोरी थीं. लॉकडाउन में इनदिनों वह अपने बच्चों के साथ बिता रही हैं और सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन की झलकियां भी साझा कर रही थीं. हाल ही में उन्‍हें बेटी ज़ोहर और अमायरा की सिंगल मदर बनने के लिए जमकर ट्रोल किया गया. इसके बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम छोड़ने का फैसला किया.

उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम छोड़ने से पहले अपने आखिरी पोस्‍ट में नाराजगी भी जाहिर की है. चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्‍टोरी में लिखा,’ नहीं, मैं भाग नहीं रही हूं, बस कुछ दिनों के लिए काम में व्यस्त रहूंगी. हां, मेरी टीम तसवीरें पोस्ट करती रहेगी, पर मैं नहीं.’

Undefined
Chahatt khanna ने इंस्टाग्राम छोड़ा, इस वजह से किया जा रहा था ट्रोल, जताई नाराजगी 2

उन्‍होंने आगे लिखा,’ पर स्‍टोरी पर कुछ लोगों को मुंहतोड़ देना बहुत जरूरी था. हम जरा डिप्रेशन में क्‍या गये, उनको लगा कि हम मर गये, ना! पिक्‍चर तो अभी स्‍टोरी लाइन में ही मेरे दोस्‍त, मेरी मां ने हमेशा मुझे सिखाया है डरना नहीं, लड़ना है और मुंहतोड़ जवाब देना है. लेकिन उनको भी प्‍यार और रोशनी, वो भी दोस्‍त ही थे कभी किसी जमाने में.’

चाहत खन्‍ना ने एक और स्‍टोरी में लिखा,’ जिसे कभी जीवन में प्यार, bf या परिवार नहीं पाया, बच्चों के बारे में भूल जाते हैं, वे कभी नहीं समझ पाएंगे कि बच्चे एक आशीर्वाद हैं. एक महिला को नीचा दिखाने का लक्ष्य. खुदा उनको ही बच्‍चों से नवाजता है जिनकी हैसियत और किस्‍मत होती है. मैं तो फिर भी ठीक हो जाऊंगी, तुम्‍हारी बीमारी का क्‍या होगा.’

Also Read: अब Mika Singh को डेट करने की खबरों पर Chahatt Khanna बोली- ये सिर्फ प्रमोशन के लिए है

गौरतलब है कि चाहत खन्ना अपने पति फरहान मिर्जा से दो साल पहले ही अलग हो चुकी हैं. उन्‍होंने पति पर यौन और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था. चाहत अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग ही रहती हैं. चाहत की यह दूसरी शादी थी.

हाल ही में एक इंटरव्यू में चाहत खन्‍ना ने गायक मीका सिंह के साथ डेटिंग की अफवाह पर बयान दिया था. दरअसल सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तसवीरें सामने आई थी जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में एक संगीत वीडियो पर काम कर रहे हैं. वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें