16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होंडा मोटरसाइकिल, डैमलर के शोरूम फिर खुले, बीएमडब्ल्यू, वाहन कलपुर्जा कंपनियों के संयंत्र भी चालू

देशव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन के तीसरे चरण में उद्योगों को दी गयी सशर्त छूट का लाभ उठाते हुए विभिन्न वाहन कंपनियों ने अपने डीलर शोरूम और संयंत्र दोबारा चालू किये हैं.

नयी दिल्ली : देशव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन के तीसरे चरण में उद्योगों को दी गयी सशर्त छूट का लाभ उठाते हुए विभिन्न वाहन कंपनियों ने अपने डीलर शोरूम और संयंत्र दोबारा चालू किये हैं. साथ ही कई वाहन कलपुर्जा कंपनियों ने भी अपना कारखानों में उत्पादन शुरू किया है. होंडा मोटरसाइकिल, डैमलर इंडिया, बीएमडब्ल्यू जैसी वाहन कंपनियों और स्वराज इंजन, फेडरल-मोगल गोएत्जे इंडिया जैसी वाहन कलपुर्जा कंपनियों ने स्थानीय प्रशासन से अनिवार्य अनुमतियां मिलने के बाद गुरुवार को अपने डीलर शोरूम/ संयंत्र खुलने की सूचना दी. इससे पहले बुधवार को मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर, मर्सिडीज-बेंज, रॉयल एनफील्ड, इसुजू मोटर्स और टीवीएस मोटर इत्यादि ने भी अपना परिचालन दोबारा शुरू करने जानकारी दी थी.

वाहन कंपनियों के अपना परिचालन फिर शुरू करने से देश की एक महीने से भी अधिक समय से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में नयी रौनक आने की उम्मीद है.होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा कि राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कंपनी ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से चार मई से अपने डीलर शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने शुरू कर दिये हैं. कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि सरकार के आर्थिक गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों में सशर्त राहत देने के बाद हम चरणबद्ध तरीके से सावधानी पूर्वक आगे बढ़ेंगे.

ग्रीन और ऑरेंज जोन में जो हमारे डीलर हैं उन्होंने स्टोर खोलने शुरू कर दिये हैं. कंपनी के स्टोर साफ-सफाई और सामुदायिक दूरी से जुड़े विभिन्न नियमों का 100 प्रतिशत पालन सुनिश्चित करेंगे. कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी डैमलर इंडिया कर्मशियल व्हीकल्स ने जानकारी दी कि उसने भी अपने संयंत्रों को चरणबद्ध तरीके से फिर खोलना शुरू कर दिया है. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यकाम आर्य ने एक बयान में कहा, डैमलर के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा होने के चलते हम भारत में लॉकडाउन घोषित किए जाने से पहले ही तैयार थे. हमने तत्काल संकट प्रबंधन दल (सीएमटी) का गठन किया ताकि इस स्थिति से सुरक्षित बाहर आ सके.

कंपनी के देशभर में स्थित डीलर स्टोर ने भी काम करना शुरू कर दिया है. इस बीच लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने कहा कि उसने अपने चेन्नई संयंत्र में एक शिफ्ट में काम फिर शुरू कर दिया है. संयंत्र में सामान्य के मुकाबले कम कर्मचारियों से ही काम लिया जायेगा. इसके अलावा कंपनी के अन्य कर्मचारी और उसकी वित्तीय इकाई बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेस के कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे.

वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी स्वराज इंजन ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने अपने पंजाब के सास नगर (मोहाली) स्थित संयंत्र को दोबरा शुरू कर दिया है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन से अनिवार्य अनुमति ले ली गयी है. इसी तरह अन्य वाहन कलपुर्जा कंपनी फेडरल-मोगल गोएत्जे इंडिया ने भी अपने पंजाब के पटियाला स्थित संयंत्र का आंशिक परिचालन शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें