बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त पुल के उस पार चांदन नदी के समीप चमरेली नवटोलिया व मजलीशपुर गांव में गुरुवार को हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस वजह से क्षेत्र में दहशत कायम है. इसके अलावा दोनों तरफ से ईंट व पत्थर भी फेंके गये हैं. जिसमें दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो चांदन नदी पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों को नदी में उतर कर आर-पार होना पड़ता है. राहगीरों ने कहा, नदी पार कर बाइक को बांध पर चढ़ाने में काफी दिक्कत होती है.
ऐसे में दोनों गांव के लोग राहगीरों की सहायता के बदले पैसा की वसूली करते हैं. इसी वसूली को लेकर दोनों गांवों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो हिंसक रुप लेते हुए बमबाजी तक पहुंच गया. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से देर शाम तक किसी प्रकार का थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. मौखिक रूप से शिकायत जरूर की गयी है. घटना की सूचना पर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी. आवेदन दे या न दे सड़क पर ईंट व पत्थर के टुकड़े व बम का उड़ता हुआ धुआं, इस घटना को पुष्ट करने के लिए काफी है. दूसरी ओर पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से पुलिस भी समय पर पहुंच नहीं पा रही है. दिन भर उचक्कों की वजह से परेशान रहते हैं राहगीर पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद जिला दो भागों में विभक्त हो गयी है. उसपार के लोगों को रोजाना काम के लिए जिला मुख्यालय आना होता है.
साथ ही गर्भवती महिलाएं भी बड़ी संख्या में पानी में उतर कर आर-पार होती हैं. लेकिन सहायता के साथ स्थानीय लोग उचक्कों की तरह ही व्यवहार करते हैं, जिससे लोग डरे व सहमे रहते हैं. राहगीरों की मानें तो जब महिलाओं पानी में उतर कर पार होती है, तब अभद्र टिका-टिप्पणी की जाती है. जिससे यहां रोजाना महिलाएं शर्मसार होकर अपने आप को घूंघट में ढकने को विवश हो जाती हैं. महिलाओं के साथ चल रहे पुरुष भी स्थानीय दंबंगों से उलझने के बजाय गुस्से की घूंट पीकर रह जाते हैं.
चांदन नदी पर राहगीरों की मदद के एवज में पैसा वसूली को लेकर चमरेली नवटोलिया व मजलिसपुर गांव में विवाद हुआ है. दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग जख्मी हैं. बमबाजी की भी जानकारी मिल रही है. अभी तक दोनों ओर से आवेदन नहीं आया है. हालांकि, थाना स्तर से अनुसंधान जारी है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी बांका