रांची : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हिंदपीढ़ी की गर्भवती महिला का गुरुवार की रात 10:30 बजे सफल प्रसव कराया गया. कोविड अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा हुई, तो सर्जरी विभाग के पीजी डॉ अरविंद राजेश्वरम व गायनी विभाग की डॉ तुलिका सिन्हा महिला की सेवा में जुट गयीं. गर्भवती महिला काे कोविड अस्पताल से रिम्स लेबर रूम में शिफ्ट किया गया. वहां पर महिला का सिजेरियन से प्रसव कराया गया. स्त्री विभाग की अन्य महिला डॉक्टर संक्रमित नहीं हो जाये, इसलिए दोनों डॉक्टरों ने स्वयं प्रसव कराने का निर्णय लिया.
सिजेरियन कराने में एनिस्थिसिया से डॉ चंदन हेसा, शिशु विभाग से डॉ शमीम अहमद को सहयोग के लिए बुलाया गया. चारों डाॅक्टरों ने पीपीई किट पहनकर महिला का प्रसव कराया. जानकारी के अनुसार जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है. डॉक्टरों ने बच्चे को स्तनपान कराने की भी सलाह दी है, क्याेंकि इससे बच्चे में एंटीबॉडिज का विकास होगा. बच्चे में आगे कोरोना से लड़ने की क्षमता बनी रहेगी.
कोरोना वार्ड में हर विभाग के जूनियर डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया जाता है. पांच दिन ड्यूटी के बाद इनको होटल में क्वारेंटाइन पर भेज दिया जाता है. उम्मीद है कि चारों डॉक्टर व प्रसव में शामिल पारा मेडिकल स्टॉफ को शुक्रवार को सैंपल लेकर क्वारेंटाइन में भेज दिया जायेगा.