15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Super Flower Moon 2020: आज दिखेगा साल का आखिरी सुपर मून; जानें कब, कहां, कैसे देखें

super flower moon 2020 date timing, super flower moon 2020, super flower moon, super moon 2020, super moon, super flower moon 2020 may 7, super flower moon 2020 timing, super flower moon 2020 live stream: साल 2020 का आखिरी सुपरमून 7 मई नजर आनेवाला है. इस दिन चांद अन्य दिनों से ज्यादा बड़ा और ज्यादा चमकीला दिखाई देगा. 7 मई के बाद आप सुपर पिंक मून (SuperMoon) को अगले साल यानि 27 अप्रैल 2021 में देख पाएंगे. इसे सुपर फ्लावर मून, कोर्न प्लांटिंग मून और फूल मिल्क मून के नाम से भी जाना जाता है.

Super Flower Moon May 2020 Date, Timing in India: साल 2020 का आखिरी सुपरमून 7 मई नजर आनेवाला है. इस दिन चांद अन्य दिनों से ज्यादा बड़ा और ज्यादा चमकीला दिखाई देगा. 7 मई के बाद आप सुपर पिंक मून (SuperMoon) को अगले साल यानि 27 अप्रैल 2021 में देख पाएंगे. इसे सुपर फ्लावर मून, कोर्न प्लांटिंग मून और फूल मिल्क मून के नाम से भी जाना जाता है.

नासा (nasa) की वेबसाइट के अनुसार, सुपर फ्लावर मून भारतीय समयानुसार गुरुवार 7 मई की शाम 4.15 बजे अपने चरम पर होगा और पूरी तरह चमकदार दिखाई देगा. इसका मतलब यह हुआ कि इस समय ये पृथ्वी के बहुत नजदीक होगा. Super Flower Moon 2020 की इस घटना को लोग भारत में नहीं देख पाएंगे, क्योंकि तब भारत में दोपहर का समय होगा. हालांकि इस खूबसूरत खगोलीय घटना को ऑनलाइन देख सकते हैं.

Also Read: Super Moon 2020: धरती के सबसे करीब नजर आये चंदा मामा, घटेगा कोरोना का कहर

बता दें कि पिछली बार सुपरमून 7 अप्रैल 2020 को नजर आया था और इसे सुपर पिंक मून (super pink moon) कहा गया. अगर आपके मन में सुपरमून को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो उसका जवाब आपको यहीं मिलेगा. आइए जानें विस्तार से-

क्या होता है सुपरमून (What is supermoon)

पृथ्वी का चक्कर लगाने के दौरान एक समय ऐसा आता है, जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है. पृथ्वी से ज्यादा नजदीक होने की वजह से चंद्रमा (full moon 2020) इस दौरान बहुत बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. इसी अवस्था को सुपरमून कहते हैं.

आमतौर पर पृथ्वी और चंद्रमा के बीच औसत दूरी 384,400 किलोमीटर होती है. यह सुपरमून के समय कुछ कम हो जाती है. इस बार धरती से चांद की दूरी 361,184 किलोमीटर ही रह जाएगी.

सुपरमून की वजह से चांद हर दिन की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार नजर आता है. इसे Flower Moon नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि यह फूलों के खिलने का समय होता है.

सुपर फ्लॉवर मून कैसे देखें (How to watch Super Flower Moon from India)

इस साल, यानी 2020 का अंतिम सुपरमून (सुपर फ्लॉवर मून) 7 मई को शाम 4:15 बजे भारत में दिखाई देगा. इस समय उजाला होने की वजह से देश में लोग इसे आकाश में नहीं देख सकेंगे. हालांकि ऑनलाइन वेबसाइट्स पर इसे आराम से घर बैठे लाइव देखा जा सकेगा.

स्लूह (Slooh) और वर्चुअल टेलिस्कोप (Virtual Telescope) जैसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनल सुपरमून की लाइवस्ट्रीम की मेजबानी करने के लिए जाने जाते हैं. जल्द ही इन YouTube चैनल पर लाइव लिंक आ सकता है.

सुपरमून के बाद चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण लगेगा (Super Moon followed by Lunar and Solar Eclipse)

बताते चलें कि सुपरमून (super moon) के बाद 5 जून को चंद्र ग्रहण (chandra grahan 2020 / lunar eclipse 2020) का नजारा देखने को मिलेगा. यह ग्रहण 5 जून की रात से शुरू होगा, जो भारत में भी दिखाई देगा. जून की 21 तारीख को ही सूर्य ग्रहण (surya grahan 2020 / solar eclipse 2020) भी लगनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें