27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News : रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, 15 के बजाय अब 11 दिन में मरीजों की संख्या हो रही दोगुनी

देश में Coronavirus की रफ्तार फिर से पकड़नी शुरू कर दी है. भारत में अब सिर्फ 11 दिनों में केस डबल हो रहे हैं, जिसके कारण आने वाला समय काफी भयावह होने वाला है. वहीं Coronavirus‌‌ से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रहा है.

नयी दिल्ली : देश में Coronavirus की रफ्तार फिर से पकड़नी शुरू कर दी है. भारत में अब सिर्फ 11 दिनों में केस डबल हो रहे हैं, जिसके कारण आने वाला समय काफी भयावह होने वाला है. वहीं Coronavirus‌‌ से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने पीएम आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य रहीं रही शमिका रावी के हवाले से बताया है कि भारत में अब कोरोना का ग्रोथ रेट 6.6प्रतिशत हो गया है, जो 4 मई तक 4.8 प्रतिशत था. शमिका ने आगे बताया कि पहले कोरोना के केस 15 दिनों में डबल हो रहे थे, लेकिन अब यह सिर्फ 11 दिनों में डबल हो रहे हैं.

शमिका के मुताबिक भारतमें कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी का कारण महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु की चिंताजनक स्थिति है. इन राज्यों या शहरों में कोरोना 1के मामले काफी तेजी से तो बढ़े ही हैं, साथ में मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. शमिका ने अखबार को बताया कि इन जगहों पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग के लिए कोई खास रणनीति नहीं है.

Also Read: Coronavirus Good News : भारत में ऐसे हार रहा कोरोना, जानिए डॉ हर्षवर्धन ने क्‍या बताया

उदाहरण देते हुए शमिका ने बताया कि कासरगोड में 20000 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 100 कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं श मुंबई में 6000 सैंपल्स में से ही 100 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए. ऐसे में मुंबई की स्थिति काफी गंभीर है.

97 दिन में 50 हजार के करीब- भारत में 97 दिन में ही मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गयी है. भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी को आया था. बता दें भारत में लॉकडाउन से पहले सिर्फ 650 केस थे. वहीं मरने वालों की संख्या भी 50 के करीब था.

मृत्यु दर सबसे कम– इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया, भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में एक और राहत देने वाली खबर है कि यहां मृत्‍यु दर अन्‍य देशों की तुलना में काफी कम है. उन्‍होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें