12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में खुल सकते हैं मॉल और सिनेमा हॉल, जानें- क्या है सरकार की प्लानिंग

coronavirus lockdown update, corona cases in india: कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण 40-45 दिन से ठहरी हुई जिंदगी फिर से रफ्तार पकड़ने वाली है. आपके शहर में जल्द ही मॉल, सिनेमा हॉल और रिटेल शॉप खुलने की संभावना है. कोरोना खतरे के बीच आम जनजीवन और अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है.

कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण 40-45 दिन से ठहरी हुई जिंदगी फिर से रफ्तार पकड़ने वाली है. आपके शहर में जल्द ही मॉल, सिनेमा हॉल और रिटेल शॉप खुलने की संभावना है. कोरोना खतरे के बीच आम जनजीवन और अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है. हालांकि उक्त सारी चीजें केवल ग्रीन जोन के लिए ही है. ऑरेज जोन और रेड जोन में कड़ाई जारी रहेगी.

Also Read: वंदे भारत मिशन update: भारतीयों की घर वापसी आज से शुरू, मालदीव पंहुचा INS जलाश्व

बताया जा रहा है कि ग्रीन जोन वाले इलाकों में रात के समय मॉल, सिनमा हॉलऔर रिटेल की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है. इस दौरान शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसी बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा. सरकार का मानना है कि यह प्लान कारगर साबित होता है तो व्यापारिक गतिविधियों को तेजी मिलेगी. इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा है कि रात के समय इनकी अनुमति देने से ट्रैफिक कम होगा और हालात को संभालना ज्यादा आसान होगा. सरकार में विभिन्न स्तर पर मंथन जारी है.

Also Read: Vizag Gas Leak, Live Updates: 5000 टन के दो टैंकों से लीक हुई जहरीली गैस, अबतक 8 मरे, 5000 बीमार

हालांकि आखिरी फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय लेगा, जिसके बाद ही गृह मंत्रालय गाइडलाइन जारी करेगा. बता दें कि मध्यप्रदेश में सुबह 6 बजे से देर रात तक रिटेल दुकानों को खोलने की अनुमति दे गयी है. इसी तर्ज पर कुछ अन्य राज्य भी फैसला लेना चाहते हैं. श्रम मंत्रालय के नियमों के अनुसार, रिटेल दुकानें 24 घंटे खुली रह सकती हैं.

इकनॉमिक टाइम्स ने रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ के हवाले से लिखा है कि शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसी शर्तों के साथ रात में ही मॉल, सिनेमा हॉल और रिटेल शॉप खोलने की अनुमति मिले तो ये बढिया कदम है. बस डर इस बात का है कि लोग हड़बड़ी न करने लगें, लोगों में ज्यादा से ज्यादा समान खरीदने की होड़ न मचे. उन्होंने कहा कि सरकार अगर ऐसा करती है तो बिजनेश सेक्टर के लिए राहत की बात होगी. वहीं कोरोना वायरस फैलने से पहले यहां 15 फीसदी तक नई भर्तियां करने की प्लानिंग थी. हालांकि अब नए सिरे से फैसले लिए जा रहे हैं.

ये फायदे होंगे

मॉल, सिनेमा हॉल और रिटेल की दुकानों को खोलने के कई फायदे होंगे. सबसे बड़ा फायदा यह कि यहां काम करने वाले लाखों कर्मचारियों की रोजी-रोटी चलती रहेगी. कारण- इन सेक्टर्स में नौकरियों में 30 फीसदी छंटनी की तलवार लटक रही है. साथ ही बिजनेस आने लगेगा. रिटेल मार्केट पर लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. ये दुकानें खुलती हैं तो मार्केट राहत की सांस लेगा. हालांकि नियमों का पालन करवाना और ऑपरेशनल कास्ट को कम रखना, बड़ी चुनौती होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें