Buddha Purnima 2020 Wishes and Quotes, Images: वैशाख मास की पूर्णिमा को भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस वर्ष गुरुवार 7 मई को बुद्ध जयंती मनाई जा रही है. कहते है इसी दिन भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी. जहां विश्वभर में बौध धर्म के करोड़ों अनुयायी और प्रचारक है वहीँ उत्तर भारत के हिन्दू धर्मावलंबियों द्वारा बुद्ध को विष्णुजी का नौवा अवतार माना कहा गया है.
शांति की खोज में कपिलवस्तु के राजकुमार सिद्धार्थ 27 वर्ष की उम्र में घर-परिवार, राजपाट आदि छोड़कर चले गए थे. भ्रमण करते हुए सिद्धार्थ काशी के समीप सारनाथ पहुंचे जहाँ उन्होंने धर्म परिवर्तन किया. यहाँ उन्होंने बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचें कठोर तप किया. कठोर तपस्या के बाद सिद्धार्थ को बुद्धत्व ज्ञान की प्राप्ति हुई और वह महान सन्यासी गौतम बुद्ध के नाम से प्रचलित हुए और अपने ज्ञान से समूचे विश्व को ज्योतिमान किया. मान्यता है कि भगवान बुद्ध श्री हरि विष्णु का अवतार हैं. इस पूर्णिमा को सिद्ध विनायक पूर्णिमा या सत्य विनायक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.
वैसे तो हर साल बुद्ध पूर्णिमा के शुभावसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. सभी बुद्ध की प्रतिमा का जलाभिषेक करते है और फल, फूल, धुप इत्यादि चढाते हैं. बौध श्रद्धालु इस दिन ज़रुरतमंदों की सहायता करते हैं और कुछ श्रद्धालु इस दिन जानवरों-पक्षियों को भी पिंजरों से मुक्त करते है और विश्वभर में स्वतंत्रता का सन्देश फैलाते हैं. पर इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके कारण लोग घर में रहकर ही पूजा पाठ करेंगे, पर इस अवसर पर आप एपने मित्रों एवं रिश्तेदारों को बधाई संदेश तो भेज ही सकते हैं. अपने दोस्तों, करीबियों एवं रिश्तेदारों को बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं भेजे यहां से
किसी के प्रति नफरत और ईर्ष्या रखने से जीवन में कोई भी खुशी नहीं प्राप्त की जा सकती, ईर्ष्या व्यक्ति के मन की शांति को खत्म कर देती है.
बुद्धं शरणं गच्छामि
धम्मं शरणं गच्छामि
संघं शरणं गच्छामि
बुद्धं शरणं गच्छामि
!! बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!
बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा,
सबके लिए इतनी खास है
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
सच का साथ देते रहो,
अच्छा सोचो अच्छा कहो,
प्रेम धारा बन के बहो,
आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
प्रभु का हाथ आपके सिर पर हो,
सुख-समृद्धि आपके दर पर हो,
जो आप चाहें वो जरूर पाएं,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!
हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है.
यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे कष्ट ही मिलता है.
यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है,
तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी नहीं छोड़ती.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!
किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से अधिक डरना चाहिए,
जानवर तो बस आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है,
पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुक्सान पहुंचा सकता है
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!
आपके पास जो कुछ भी है है उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए, और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिये. जो दूसरों से ईर्ष्या करता है उसे मन की शांति नहीं मिलती.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!
क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!