भागगलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों को विश्वास में लेकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. देश के साथ-साथ विदेशों में भी उनकी प्रशंसा हो रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी देश को बांटने का काम कर रही है. ऐसे समय में साेनिया गांधी यह सवाल उठा रही हैं कि लॉकडाउन कब खुलेगा, उसके बाद क्या होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश के साथ पूरी दुनिया एकजूट होकर लड़ रही है.
ऐसे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी इसमें कोई सहयाेग नहीं कर रहे हैं. वे नये-नये सवाल खड़े कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ आज तक कोई भी सकारात्मक सुझाव कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं दिया गया है. उनके मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ टीम इंडिया का सदस्य बनकर कई जगहों पर बेहतर काम किया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी अलग-अलग बैठक कर उन्हें भी अलग सुझाव दे रही है. कांग्रेस पार्टी कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने पर उतारु है. यह इस समय में भी सियासत कर रही है. यह पार्टी अगर कोरोना से जंग में राष्ट्र का सहयोग नहीं कर सकती, तो कम से कम इस मुद्दे पर देश को बांटने का काम न करे.