Gold-Silver Price Today 6th May 2020: लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच मई के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सोने की कीमत में बढोतरी नजर आयी. खबर लिखे जाने तक 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 357 रुपये बढ़कर 45914 रुपए तक पहुंच गयी जबकि चांदी की कीमत में भी 1120 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है.
Also Read: क्या 17 मई के बाद फिर केंद्र सरकार बढ़ा देगी Lockdown ? इस राज्य ने 29 मई तक पहले ही बढ़ा दिया
सोने की कीमत में गिरावट मंगलवार को देखने को मिली थी. विदेशों में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 0.88 प्रतिशत की हानि के साथ 45,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी थी.
6 मई 2020 को इस भाव पर बिक रहा सोना-चांदी | ||||
---|---|---|---|---|
धातु | शुद्धता | “6 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)” |
“5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)” |
“रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)” |
Gold | 999 | 45914 | 45557 | 357 |
Gold | 995 | 45730 | 45375 | 355 |
Gold | 916 | 42057 | 41730 | 327 |
Gold | 750 | 34436 | 34168 | 268 |
Gold | 585 | 26860 | 26651 | 209 |
Silver | 999 | 41720 | 40600 | 1120 Rs/Kg |
भाषा की खबर के अनुसार 5 मई को एमसीएक्स में सोना के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 402 रुपये अथवा 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें 13,574 लॉट के लिए कारोबार हुआ. सोना के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 378 रुपये अथवा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,640 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,700.40 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Also Read: J&K: भारतीय सेना ने लिया हंदवाड़ा हमले का बदला, हिजबुल कमांडर रियाज नायकू को किया ढेर
गौर हो कि कोरोना वायरस के संकट के बीच 3 मई तक जारी लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद था. इस वजह से आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर पा रहा था, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव नजर आया. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 17 मई तक बढा दिया है.
हालमार्क वाली ज्वैलरी आपने जरूर खरीदी होगी. इसपर आपको हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखा नजर आया होगा. इन्ही अंको में आपके सोने की शुद्धता का राज छिपा होता है. आइए आपको बताते हैं कैसे…हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है. 999 का अर्थ है इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक लिखे होते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.