बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepat-12) के साथ लौटने वाले है. इसकी जानकारी सोनी टीवी ने अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर कर दिया है. अब इसकी शूटिंग को लेकर महानायक ने एक ब्लॉग लिखा है. इस पोस्ट में वह सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन न करने के लिए लोगों की आलोचना को लेकर वह आशंकित हैं.
अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ इसकी शूटिंग पूरी की गई है. अमिताभ ने लिखा, “हां मैंने काम किया है…इससे परेशानी है तो इसे अपने तक ही सीमित रखें…लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें…जितना संभव हो सका पूरी सावधानियां बरती गईं…दो दिन के काम को एक ही दिन में निबटा लिया गया…शाम के छह बजे काम शुरू किया गया और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया.”
उन्होंने आगे लिखा,’ “कई लोगों के लिए व्यक्तिगत आभार…लगभग 10 से 12 वीडियो और फिर ऑडियो रिकॉर्डिंग के घंटे… उसी के लिए, केबीसी .. और अटकलें कि वे कैसे इसका संचालन कर रहे हैं… इसके लिए कोई निश्चित उत्तर नहीं हैं .. लेकिन ऑथिरिटी अच्छी तरह से और लंबे समय की उम्मीद करती है.’ दरअसल लॉकडाउन के बीच ‘केबीसी’ की शूटिंग के लिए कई लोगों ने अमिताभ बच्चन पर सवाल खड़े किए थे.
Also Read: अब लॉकडाउन में पढ़ाई करेंगे आयुष्मान खुराना, शुरू कर रहे ऑनलाइन इंडियन हिस्ट्री का कोर्स
9- 22 मई चक चलेगा रजिस्ट्रेशन
KBC के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 मई तक चलेगी. इस दौरान अमिताभ बच्चन हर दिन रात 9 बजे सोनी चैनल पर एक सवाल पूछेंगे. इन सवालों का जवाब एसएमएस या सोनीलिव के प्लेटफार्म के माध्यम से दिया जा सकेगा. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से संपर्क किया जाएगा. तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और उन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से भेजना होगा. चौथे और आखिरी चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू होगा.
डिजिटल माध्यम से होगा
सारी प्रकिया होने के बाद प्रतिभागी को KBC 12 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इस बार सबसे खास बात यह है कि प्रोमो रिकॉर्डिंग से लेकर प्रतिभागियों के चुनाव तक पूरी प्रोसेस घर बैठे डिजिटल माध्यम से होगी. रजिस्ट्रेशन प्रोमो का वीडियो अमिताभ बच्चन ने अपने घर से ही शूट किया है. फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी ने इसका डायरेक्शन किया है.