पटना : कोरोना के संक्रमण के समय राज्य के 37 जिलों से 362 डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाये गये हैं. इन पर आपदा प्रबंधन एक्ट और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 31 से 12 मार्च तक ड्यूटी से गायब रहनेवाले डॉक्टरों की सूची तैयार की है. विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना पर नियंत्रण को लेकर सभी चिकित्सा पदाधिकारी, नर्स, पारामेडिकल, चतुर्थवर्गीय कर्मी से लेकर निदेशक प्रमुख तक की सभी प्रकार की छुट्टियां (अध्ययन व मातृत्व अवकाश को छोड़कर) रद्द कर दी गयी हैं.
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा चिकित्सा पदाधिकारियों का समय-समय पर अनुश्रवण किया जाता है. इस क्रम में कटिहार को छोड़कर सभी 37 जिलों के 362 चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये हैं. इन सभी से समाचार के माध्यम से आपदा प्रबंधन एक्ट और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही प्रधान सचिव ने इन सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को फिर से निर्देश दिया है कि वे अपने ड्यूटी पर उपस्थित होकर कोरोना की रोकथाम के लिए सार्थक प्रयास करें.