रांची : मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ट्वीट किया कि मंगलवार को लुधियाना से एक स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए खुलेगी. इसके बाद मजदूर लुधियाना स्टेशन पर जुटने लगे. इन मजदूरों को वहां से हटाने के लिए पंजाब पुलिस ने बल का प्रयोग किया. इससे कई मजदूरों को चोटें आयी हैं.
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मंत्री की गलत सूचना के कारण झारखंडी मजदूरों की बेवजह पिटाई हो गयी. हद तो तब हो गयी, जब लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने मंत्री को विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न करने की नसीहत भी दे दी. यह भी स्पष्ट किया कि आज कोई ट्रेन लुधियाना से झारखंड के लिए नहीं जाने वाली है. कहा कि इस भ्रम के कारण मजदूरों की बेवजह पिटाई हो गयी.