कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया थानांतर्गत कमरहट्टी नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड में राशन वितरण को लेकर सोमवार रात जमकर मारपीट हुई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इलाके में देर रात बमबाजी भी हुई थी. इस घटना का असर मंगलवार सुबह देखा गया. गुस्साये लोगों ने स्थानीय पार्षद के घर में तोड़फोड़ किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों की बहस शुरू हो गयी और नौबत पत्थरबाजी तक आ पहुंची. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठियां बरसायी. इस मारपीट में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, घटना की शुरुआत सोमवार देर शाम को हुई. सोमेन दास समेत स्थानीय कुछ युवक इलाके में राशन वितरित कर रहा था. आरोप है कि स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में कुछ लोग पहुंचे और सोमेन दास से बहस हो गयी कि आखिर पार्षद के रहते हुए वह क्यों खाद्य सामग्री बांट रहा है. बहस के बाद ही युवक की उन लोगों ने बेरहमी से पिटाई की गयी. इसके बाद रात में सोमेन को अचेत अवस्था में गंभीर हालत में उसके परिवार वाले आरजीकर अस्पताल ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए लोगों ने मंगलवार की सुबह विरोध में पार्षद के घर में तोड़फोड़ किया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान गुस्साएं लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाये.
सोमेन की मां का आरोप है कि स्थानीय पार्षद रुपाली सरकार अपने दलबल के साथ पहुंची थी और उसके लोगों ने ही हमला किया. पार्षद के निर्देश पर उसके कुछ समर्थकों ने सोमेन पर हमला किया. रॉड-बांस से मारा गया. इधर रुपाली सरकार ने इन आरोप को खारिज किया है. स्थानीय पार्षद का कहना है कि कुछ लोगों ने उनके घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही स्थानीय तृणमूल पार्टी ऑफिस में भी तोड़फोड़ किया है. खबर पाकर बेलघरिया थाने की पुलिस पहुंची थी.
पुलिस का कहना है कि इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट लगाये गये है. कईयों को हिरासत में लिया गया है. ईंट-पत्थर से लोगों द्वारा किये गये हमले में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी है. इलाके में अभी भी तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में करने की भरसक कोशिश की जा रही है.