13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूल संचालक के साथ लूटपाट मामले का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार, दो अब भी फरार

जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद- मुसवा के बीच बीते 28 अप्रैल को निजी स्कूल संचालक के साथ हथियार के बल पर हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अब भी फरार हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, लूटे हुए राशि में नकद 1650 रुपये व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

कोडरमा : जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद- मुसवा के बीच बीते 28 अप्रैल को निजी स्कूल संचालक के साथ हथियार के बल पर हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अब भी फरार हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, लूटे हुए राशि में नकद 1650 रुपये व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक स्कूल संचालक के वाहन का चालक भी है. पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

Also Read: केबल टीवी के जरिये पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश

SP डॉ एहतेशाम वकारीब ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में परसाबाद निवासी पप्पू कसेरा पिता प्रदीप कसेरा, जयनगर थाना क्षेत्र के घुरमुंडा निवासी मकबूल अंसारी पिता स्व फिदा हुसैन व हजारीबाग के बरकट्ठा के बरकनगांगों निवासी राकेश महतो पिता सीताराम महतो शामिल है. गिरफ्तार मकबूल स्कूल संचालक के वाहन का चालक है और इसी के सहयोग से इस घटना को अंजाम देने की योजना बनायी गयी थी.

उन्होंने बताया कि नेशनल पब्लिक स्कूल, परसाबाद के संचालक सह निदेशक व जयनगर थाना क्षेत्र के मुसौवा निवासी मो मुश्ताक खान पिता स्व सुलेमान खान बीते 28 अप्रैल को ऑनलाइन क्लास कराने के बाद रात्रि को घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान परसाबाद- मुसौवा मार्ग पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनके साथ मारपीट कर पिस्तौल का भय दिखाते हुए नकद 22 हजार रुपये लूट लिया था. उक्त मामले को लेकर जयनगर थाना में कांड संख्या 74/20 दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया था.

Also Read: लॉकडाउन से प्रदूषण का स्तर हुआ कम, तिलैया डैम में भी दिखने लगा बदला- बदला नजारा

उन्होंने कहा कि डीएसपी संजीव सिंह के नेतृत्व में बनी टीम में शामिल थाना प्रभारी श्याम लाल यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि उक्त लूटकांड में पकड़े गये तीनों आराेपियों के अलावा दो अन्य अभियुक्त भी इस घटना में शामिल थे. शीघ्र ही उक्त दोनों फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने बताया कि उक्त मामले का उद्भेदन करने के लिए बनायी गयी टीम में जयनगर थाना प्रभारी के अलावा एसआई धर्मवीर सिंह, रंजीत कुमार साहा, अनंत साहा, रामानंद पाठक, कृष्णा राम, तेजस्वी ओझा, फैसल खां आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें