कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस समय भारत सहित दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन घोषित है. कोरोनावायरस के चलते खेल की सभी गतिविधियां ठप्प हैं. ऐसे में दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी और 17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच पर लॉकडाउन का नियम तोड़ने के आरोप लगे हैं. उन्होंने स्पेन में एक टेनिस कोर्ट पर जाकर लॉकडाउन का नियम तोड़ा.
Also Read: सुरेश रैना ने बताया कि विराट और सचिन की बल्लेबाजी में क्या है अंतर
जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें मारबेला शहर में एक टेनिस क्लब में वह दूसरे व्यक्ति के साथ खेल रहे हैं. सर्बिया के जोकोविच इसी शहर में रह रहे हैं. बता दें कि स्पेन ने सोमवार को लॉकडाउन में कुछ ढील दी है.
कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से मार्च से यहां लॉकडाउन लागू है.अब पेशेवर खिलाड़ियों को अभ्यास पर लौटने की छूट है लेकिन खेल क्लब और स्टेडियम अगले हफ्ते तक बंद रखने के निर्देश हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि निर्देश का पालन नहीं करने पर उन पर जुर्माना लगाया जायेगा या सजा दी जायेगी.