14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown : बंगाल में राशन व्यवस्था में भ्रष्टाचार व विफलता पर मुखर हुई भाजपा, राज्यभर में SDO और BDO ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

राशन वितरण में भ्रष्टाचार, बिजली शुल्क माफ करने व स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन दिया. जिला (District) व ब्लॉक (Block) स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ (BDO) व एसडीओ (SDO) कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन देकर विरोध प्रदर्शन किया.

कोलकाता : राशन वितरण में भ्रष्टाचार, बिजली शुल्क माफ करने व स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन दिया. जिला (District) व ब्लॉक (Block) स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ (BDO) व एसडीओ (SDO) कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन देकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) व संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी (Subrata Chatterjee) ने साल्टलेक (saltlake) स्थित अपने आवास पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

Undefined
Lockdown : बंगाल में राशन व्यवस्था में भ्रष्टाचार व विफलता पर मुखर हुई भाजपा, राज्यभर में sdo और bdo ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन 2

श्री घोष ने कहा कि आज पूरे राज्य में भाजपा के कार्यकर्ता बीडीओ व एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया व नारेबाजी की. इसका कारण है कि राज्य की राशन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. भूखे लोगों के पास राशन नहीं पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. लोग कोरोना टेस्ट (Corona Test) करने अस्पताल (Hospital) जा रहे हैं, लेकिन बैरंग वापस लौट रहे हैं. कई बिना टेस्ट के ही मारे जा रहे हैं. राज्य में जांच की व्यवस्था नहीं है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना की जांच सबसे कम हो रही है तथा मृत्यु की संख्या सबसे ज्यादा है. प्रशासनिक व्यवस्था भी चरमरा गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस का मनोबल पूरी तरह से टूट गया है. पुलिस पर हमला कर रहे हैं. पुलिस उनके घर में चावल-दाल पहुंचा रही है. उनके साथ मिल कर शांति जुलूस निकाल रही है. ऐसे में पुलिस को कौन मानेगा?

Also Read: लॉकडाउन में फंसे लोगों की नि:स्वार्थ सेवा कर रहे कोलकाता के ये देवदूत, बुजुर्गों को मुफ्त पहुंचा रहे दवा

ऐसी स्थिति में वे लोग ज्ञापन देने जा रहे हैं या प्रशासनिक अधिकाारियों से फरियाद करने जा रहे हैं, तो पुलिस उन लोगों के साथ जोर जबरदस्ती कर रही है. उन्हें गिरफ्तार कर लिया जा रहा है. जलपाईगुड़ी कार्यकर्ता डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे. पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया. पुलिस उनके खिलाफ मामला दायर कर दिया. भ्रष्टाचार को सोशल मीडिया में उजागर कर रहे हैं, तो कार्रवाई हो रही है. मामले दायर किये जा रहे हैं. हालांकि, साइबर कानून के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. नाटक कर पुलिस थाना में ले जाकर परेशान कर रही है. आम कार्यकर्ता को पुलिस परेशान कर रही है. उनके खिलाफ भी एफआइआर (FIR) दायर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें