कोरोना से लड़ने के लिए अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है, CISF के महानिदेशक राकेश रंजन ने कोविड- 19 से लड़ने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को 16 करोड़ 23 लाख रुपये का चेक सौंपा है, ये CISF के जवानों की 1 दिन की सैलेरी से जमा कुल रकम है. इससे पहले सीआरपीएफ़ जवानों ने भी अपनी एक दिन की सैलरी को प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया था और CRPF की तरफ से प्रधानमन्त्री राहत कोष में 33 करोड़ 81 लाख रुपये जमा कराये गए थे.
इसी तरह बीएसएफ़ ने भी ‘पीएम-केयर्स कोष (PM Cares Fund) के खाते में कुल 33,28,57,504 रुपये की राशि जमा की थी, यह राशि बीएसएफ के सैनिकों और अन्य कर्मचारियों के एक दिन का वेतन है. इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने भी एक दिन का वेतन दान किया था, जो कि कुल 10 करोड़ 53 लाख 58 हजार 479 रुपए है.
आपको बता दें कि कोरोना से लड़ने के लिए कई निजी संस्थानों और अस्पतालों ने भी राशि जमा की थी, कई क्रिकेटर्स भी इस लड़ाई में साथ देते हुए अपने सामर्थ्य अनुसार राशि जमा की थी, जिसमें सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी शामिल थे. जबकि बड़े बड़े कंपनियों की तरफ से भी भरपूर साथ मिला, टाटा ग्रुप के 1500 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 500 करोड़ रुपए के अलावा एक्टर अक्षय कुमार ने भी पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किया.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ही देश के लोगों से ये अपील की थी कि वो इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में दान करें. इसमें जो भी राशि जमा होगी वो भविष्य में आपातकाल परिस्थिति में काम आएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ी वेबसाइट पर फंड से संबंधित जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पीएम-केयर ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे. इसके सदस्यों में विदेश मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि देश भर में कोरोना के अब तक कुल 46,333 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3900 मामले सामने आए. जबकि इस वायरस से अब तक लोगों की 1568 मौत हो गयी हैं. 12727 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.