16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, कहा- गरीबों का पैसा खाने वालों के चेहरे पर दिख रही बौखलाहट

केन्द्र से हरी झंडी मिलने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के उत्तर प्रदेश वापस लौटने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों कामगारों की वापसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मीडिया से बात की.

लखनऊ : केन्द्र से हरी झंडी मिलने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के उत्तर प्रदेश वापस लौटने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों कामगारों की वापसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि पहली बार आपदा के समय एक बड़ा राहत पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित हुआ. जो लोग अपने शासन काल में गरीबों,महिलाओं का कल्याणकारी योजनाओं का पैसा हड़प जाते थे. आज जब ये पैसा उन गरीबों के खाते में पहुंच रहा है तो उनकी बौखलाहट स्पष्ट दिखाई देती है.

सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 करोड़, 34लाख किसानों के खाते में 2-2हजार रुपए आ चुके हैं. 3 करोड़, 26लाख महिलाओं के जन-धन अकाउंट में 1630 करोड़ रुपए की पहली किश्त अप्रैल और1630 करोड़ की धनराशि मई महीने में आ चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि 1करोड़ 47लाख परिवारों को निशुल्क रसोई गैस के सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं, 18करोड़ गरीबों को 2बार राशन बांटा जा चुका है और तीसरी बार बंटने जा रहा है. 30लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों को सरकार 1000 रुपए का भरण-पोषण भत्ता और मुफ्त खाद्यान्न दे रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 2766 मामले सामने आ चुके थे. इसमें से 754 लोग ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं. प्रदेश में रविवार तक कुल 43 लोगों की मौत हुई थी. नोएडा में पहली मौत के साथ ही यूपी में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अब 50 हो गई है. वहीं नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या 168 हो चुकी है. वहीं ताजनगरी में कोरोना की चेन ब्रेक नहीं हो रही है. बीते 72 घंटे में 103 नए केस सामने आए हैं. अब तक यहां 612 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. हालांकि, 197 लोग ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं. वहीं आगरा में 15 की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें