JEE Main, NEET 2020 Exam Date LIVE Updates: (नयी दिल्ली) आईआईटी-जेईई (मेंस) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है. यह परीक्षा 18,20,21,22 और 23 जुलाई को होगी. आईआईटी-जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की जायेगी, हालांकि अभी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. उक्त जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज दी. उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जायेगी.
रमेश पोखरियाल ने बताया कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की जो परीक्षा स्थगित की गयी थी उसपर अभी निर्णय नहीं हुआ है, जल्दी ही परीक्षा आयोजित की जायेगी. गौरतलब है कि कोविड 19 महामारी के कारण अभी देशभर में लाॅकडाउन जारी है, जिसके कारण यह परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं.
Decision will be taken soon on the pending Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 10th & 12th board exams: Ramesh Pokhriyal, Union Human Resource Development Minister https://t.co/PoTb5vdaAL
— ANI (@ANI) May 5, 2020
ज्ञात हो कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस का आयोजन देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के जरिये देशभर के मेडिकल काॅलेजों में दाखिला होता है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल में आयोजित होने वाली जेईई मेंस की परीक्षा और बाद में नीट परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया गया, ताकि जो जहां हैं वो वहीं के आसपास के केंद्र में परीक्षा दे सकें. मंत्रालय ने मई के आखिरी सप्ताह में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की थी, लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ने के कारण मई के आखिरी हफ्ते में भी परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं था, इसलिए आज सरकार ने नयी परीक्षा तिथि घोषित की है.