14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी समेत तीन बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, श्राद्ध में शामिल होने नोएडा से आये थे गांव

झंझारपुर निवासी पति-पत्नी व तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी. डीएम डॉ निलेश राम चंद्र देवरे ने बताया कि संक्रमित परिवार 25 अप्रैल को श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए नोएडा से आया था.

झंझारपुर : झंझारपुर निवासी पति-पत्नी व तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी. डीएम डॉ निलेश राम चंद्र देवरे ने बताया कि संक्रमित परिवार 25 अप्रैल को श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए नोएडा से आया था. इन्हें होम क्वारेंटिन में रहने के लिए कहा गया था. बाद में इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया.

डीएम ने उस इलाके को सील कर दिया है. लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तीन किलोमीटर के रेडियस को सेनेटाइज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव के नये पांच केस सामने आने के साथ ही झंझारपुर अनुमंडल हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में ही इसकी संख्या 12 है.

पंचायत सूत्रों के अनुसार 40 साल का संक्रमित युवक चाची के निधन पर श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ आया था. पारिवारिक इस कर्म में शामिल होने आये इस दंपती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें