औरंगाबाद : कार्यालयउत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के एक गश्ती दल पर हमला बोल दिया. हमले में औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के देवहरा गांव के संतोष कुमार मिश्रा समेत तीन जवान शहीद हो गये, जबकि सात जवान घायल हुए हैं. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया है. हंदवाड़ा में पिछले 48 घंटे में आतंकियों का यह दूसरा हमला है.
इधर, औरंगाबाद के लाल संतोष कुमार मिश्रा के शहीद होने पर उनके पैतृक गांव में सन्नाटा पसर गया है. संतोष कुमार मिश्रा योगेंद्र मिश्रा के पुत्र थे और सीआरपीएफ के 92 बटालियन में कार्यरत थे. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है.संतोष कुमार मिश्रा तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे.
उनके पिता का पहले ही निधन हो गया था. गांव पर दो भाई विजय मिश्रा और मंतोष मिश्रा के साथ- साथ पत्नी दुर्गा देवी, मासूम बेटा आदर्श कुमार और मां रहती है. जानकारी मिली कि संतोष की शादी वर्ष 2009 में आरा के बजनिया गांव में हुई थी.