दाउदनगर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये नगर पर्षद क्षेत्र में सफाई कर्मी दिन-रात जुटे हुये हैं .दिन में जहां रूटीन सफाई के साथ-साथ झाड़ू लगाने,कूड़ा उठाव, नाली आदि की सफाई व्यापक स्तर पर सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही है, तो ही रात्रि में भी शहर की सड़कों पर नप की सफाई कार्य करा रही तरक्की एनजीओ के सफाई कर्मी सड़क पर झाड़ू लगाते दिख जाते हैं. महिला सफाई कर्मी झाड़ू लगाने का कार्य करती हैं तो पुरुष सफाई कर्मी कूड़ा -कचरा को उठाने का कार्य करते हैं .कोरोना के खिलाफ जंग में आज हर कोई जी-जान से जुटा हुआ है. इसमें सफाई कर्मी भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
दिन रात अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर पूरी मेहनत के साथ सफाई का कार्य कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में मिल रही खुशी रात्रि में नगर पर्षद रोड में सफाई कार्य कर रहे सफाई कर्मियों से जब बात की गयी तो इन लोगों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में अच्छा लग रहा है. क्या कहते हैं सफाई कर्मी शहर की सफाई करते हैं और लोगों को कहते हैं कि अपने आसपास को साफ सुथरा रखें.कोरोना को हराना है. अवधेश राम,सफाई कर्मी दिन में वार्ड में काम करते हैं और शाम में सड़क पर झाड़ू लगाने का काम कर रहे हैं. सभी लोग कहते हैं कि बढ़िया काम कर रहे हैं.
चंदन कुमार,सफाई कर्मी शाम के शिफ्ट में सड़क पर झाड़ू लगाने का काम कर रही हूं. सड़क की सफाई कर रही हूं. लोगों से साफ -सुथरा रखने के लिये कहती हूं.मीना देवी,सफाई कर्मीक्या कहते हैं सचिवरात्रि में तीन घंटे तक सड़क पर सफाई करायी जाती है. रात्रि में सात बजे से लेकर 10 बजे रात्रि तक शहर में झाड़ू लगाने का कार्य किया जा रहा है .सफाई कर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य में लगे हुए हैं, जिनका एकमात्र उद्देश्य है कि शहर साफ सुथरा रहे. मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं ,जिनके द्वारा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है. मिनहाज उल एकराम फरोग, सचिव, तरक्की एनजीओ