BPSC AE Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई असिस्टेंट इंजीनियर की 255 भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कर सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है. ये वैकेंसी बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग में खाली पड़े सहायक अभियंता (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल या असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के पदों को भरने के लिए निकाली गई है.
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 4 मई से 18 मई के बीच रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि 25 मई 2020 है. ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह भरने की अंतिम तिथि 02 जून 2020 है. आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी सभी प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 10 जून (शाम 5 बजे तक) है.
कुल 255 वैकेंसी में 192 वैकेंसी सिविल (असैनिक) पदों के लिए है. जबकि 61 वैकेंसी मैकेनिकल और 02 वैकेंसी इलेक्ट्रिकल पदों के लिए हैं.
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार पद के अनुसार संबंधित श्रेणी (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) में इंजीनियरिंग डिग्रीधारक (बीई या बीटेक की डिग्री) हो.
आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है.
– अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित है.
– पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष.
– अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष.
चयन – लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
आवेदन की फीस
सामान्य वर्ग – 750 रुपये
बिहार के एससी व एसटी वर्ग – 200 रुपये
बिहार राज्य की सभी महिलाएं – 200 रुपये
दिव्यांग वर्ग – 200 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवार – 750 रुपये
– जिस तिथि को रजिस्ट्रेशन किया गया है उसकी अगली तिथि को सुबह 11 बजे के बाद परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवेदक को लिंक उपलब्ध होगा.
– जिस तिथि को भुगतान किया गया है उसकी अगली तिथि को सुबह 11 बजे के बाद आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी 25 मई तक भुगतान सुनिश्चित कर लें.
बीपीएससी ने कुछ दिनों पहले सहायक अभियंता (सिविल) के 31 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. इस भर्ती का विज्ञापन संख्या 03/2020 है. इसके आवेदन के नए कार्यक्रम के तहत अब 5 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. एग्जाम फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 12 मई 2020 है. पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई 2020 है। आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट से आवेदन की हार्ड कॉपी व सभी प्रमाणपत्रों के प्राप्त होने की अंतिम तिथि 2 जून, 2020 है.