14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने बताया कि क्यों विराट से बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमन प्रीत कौर ने हाल ही में अपने फेवरेट कप्तान और बल्लेबाज के बारे में बताया है.

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमन प्रीत कौर ने हाल ही में अपने फेवरेट कप्तान और बल्लेबाज के बारे में बताया है. हरमन ने हाल ही में रेडियो मिर्ची के एक लाइव इंस्टाग्राम चैट में हिस्सा लिया था, जहां पर उन्होंने ये बातें बताई, जब उनसे फेवरेट गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने डेल स्टेन का नाम लिया. उन्होंने डेल स्टेन के बारे में कहा कि वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जिसे देखकर ही ऐसा लगता है मानों वो बेहतरीन हैं.

लेकिन जब उनसे उनके पसंददीदा बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रोहित शर्मा का नाम लिया, जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि वो बेहद आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैच बहुत जल्दी खत्म कर देंगे. लेकिन विराट को देखकर ऐसा लगता है मानों वो कोई मैच जीतने के लिए बहुत मेहनत कर रहा है. हरमन प्रीत से जब फेवरेट कप्तान के बारे में पूछा गया तो उहोने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का नाम लिया.

उनके बारे में वो कहती है कि हमारे टाइम पर महेंद्र सिंह धौनी ने सबसे ज्यादा कप्तानी की है, वो मेरे पसंदीदा हैं, वो एक ऐसे प्लेयर हैं जिनसे जितना सीखो उतना कम है. मैं उन्हें सबसे ज्यादा फॉलो करती हूं. मुझे उनको टीवी पर देखना बहुत पसंद है.

जब उनसे महिला क्रिकेटरों की कमाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तो ठीक है लेकिन जब मिताली दीदी और झूलन दीदी खेलती थी तो तब उन्हें बहुत बार खुद भी पैसा लगाना पड़ता था. खैर तब की परिस्थिति से अब काफी बेहतर है अब हम अपना खर्च उठा सकते हैं, हमें अब घर वालों से पैसे नहीं मांगने पड़ते हैं, खैर तब के हालात और अभी के हालात में काफी बदलाव हो गया है.

आपको बता दें कि हरमन प्रीत की कप्तानी में ही इस बार भारत की महिला क्रिकेट टीम टी- 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. यह पहला मौका है जब भारत की महिला टीम टी- 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. हरमन ने अपने करियर में भारत के लिए वनडे मैचों में 34.9 की औसत से 2372 रन बनाए हैं. वहीं हम उनके टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने 114 टी 20 मैचों में 27 की औसत से 2186 रन बनाए हैं. वो अब तक अपने करियर में 2 टेस्ट मैच ही खेल पाईं हैं जिसमें उन्होंने 26 बनाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें