रांची-धनबाद : धनबाद समेत दस जिलों के 956 विद्यार्थियों को लेकर कोटा से चली स्पेशल ट्रेन रविवार को अपराह्न 3.30 बजे धनबाद पहुंची. सबकी स्टेशन पर ही थर्मल स्कैनिंग की गयी और होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी. स्टेशन से निकलते ही बच्चों को बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया. इस ट्रेन में धनबाद के 201, बोकारो के 187, गिरिडीह के 133, कोडरमा के 94, दुमका के 34, देवघर के 117, गोड्डा के 82, जामताड़ा व पाकुड़ के 54 और साहेबगंज के 54 छात्र धनबाद पहुंचे.
इधर तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को मजदूरों को लेकर झारखंड पहुंचेगी. मजदूरों को तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु और नागौर से लाया जा रहा है. पहले तीनों ट्रेनों को हटिया स्टेशन लाने की तैयारी थी, लेकिन दो ट्रेनों की समय सारिणी और स्थान में बदलाव करते हुए दूसरे स्टेशनों पर ले जाया जायेगा. सिर्फ बेंगलुरु ट्रेन को हटिया लाया जायेगा, जबकि तिरुवनंतपुरम ट्रेन जसीडीह स्टेशन और राजस्थान (नागौर) से आनेवाली ट्रेन बरकाकाना तक आयेगी.
कंटेनमेंट जोन में घर है, तो जाने की अनुमति नहीं : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की झारखंड वापसी को लेकर एसओपी जारी किया है. इसके मुताबिक कंटेनमेंट जोन में जिन लोगों के घर हैं, उन्हें वहां वापस जाने की अनुमति नहीं है. राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन झारखंड यात्रा पंजीकरण पत्र जारी किया गया है, जिस पर प्रवासी झारखंड वासी खुद को पंजीकृत कर रहे हैं.
सभी जिलों के उपायुक्त पंजीकृत लोगों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायेंगे. मुख्य सचिव ने लिखा है कि झारखंड के नजदीकी बिहार, वेस्ट बंगाल, ओड़िशा , छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से लोगों की वापसी बस से करायें. वहीं दूर के राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करायी जाये.
ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था : झारखंड सरकार ने राज्य के बाहर फंसे लोगों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की है. श्रमिक http://jharkhandpravasi.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम में फोन कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कंट्रोल रूम का नंबर 0651-2490037,
0651-2490055,
0651-2490104,
0651-2490083,
0651-2490127,
0651-2490052,
0651-2490058,
0651-2490092,
0651-2490125,
0651-2490-128 है.