कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर ममता सरकार और भाजपा में टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले, मृत्यु और जोन के बंटबारे को लेकर बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में खुलकर टकराव व मतभेद सामने आ चुके हैं. रविवार को कोविड अस्पतालों पर सेना के जवानों द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा पर भी राजनीति हावी रही.
Also Read: Covid-19 : बंगाल की ऑडिट समिति सिर्फ कोविड-19 के खास मामलों की जांच कर सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
राज्य सरकार ने बंगाल में वायु सेना को कोविड अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की अनुमति नहीं दी. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया : सेना के जहाजों की पश्चिम बंगाल सरकार के बेलियाघाटा आइडी अस्पताल पर फ्लाईपास्ट की योजना थी, लेकिन शायद ममता जी को यह मंजूर नहीं था. स्वीकृति न मिलने पर चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट पर फ्लाईपास्ट हुआ, जिसके लिए कोई राज्य सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं थी. कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने पर भी ममता जी को राजनीति की नजर आयी.
उन्होंने कहा : कोरोना वारियर्स के प्रति आभार जताते हुए हेलीकॉप्टर से देश के विभिन्न अस्पतालों में फूल बरसाये गये. ये सिर्फ फूल नहीं, वो सद्भाव हैं, जो स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति व्यक्ति किया गया है. इस महामारी में डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी ब्वॉय और मीडिया सरकार का संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे बचाकर रखना है. उनके प्रति फूल बरसाकर आभार जताया गया.