नयी दिल्ली : कोरोना संक्रमण को लेकर जहां एक ओर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दावा किया जा रहा है कि देश में संक्रमण के केस अब 12 दिनों में डबल हो रहे हैं और हम धीरे-धीरे अच्छी स्थिति में आ रहे हैं, वहीं देश की राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में कोरोना का विस्फोट हो गया है. इस इलाके से दो दिनों में कुल 58 केस सामने आ चुके हैं.
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीएम ने बताया, कापसहेड़ा क्षेत्र स्थित एक इमारत में रहने वाले 17 और लोग आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही भवन से अब तक कोरोना के कुल 58 सकारात्मक मामले सामने आये हैं.
Also Read: Coronovirus India: कल से होगा Lockdown 3, जानिए मोदी सरकार ने क्या दी छूट और कहां होगी सख्ती
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र स्थित एक इमारत में रहने वाले 41 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शनिवार को पुष्टि हुई थी. ‘ठेके वाली गली’ में स्थित इमारत से कोविड-19 संक्रमण का एक मामला 18 अप्रैल को सामने आया था.
इसके बाद प्राधिकारियों ने इसे सील कर दिया था. इससे क्षेत्र में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिली. अधिकारी ने कहा, इस इमारत में काफी लोगों के रहने को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को इमारत को सील करने का निर्णय लिया था.
Also Read: Coronavirus Good News : भारत में ऐसे हार रहा कोरोना, जानिए डॉ हर्षवर्धन ने क्या बताया
जिला प्रशासन के अनुसार 20 अप्रैल और 22 अप्रैल को इमारत से 175 नमूने एकत्रित किये गए थे और उन्हें नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स (एनआईबी) भेजा गया था. दक्षिण पश्चिम जिलाधिकारी राहुल सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा, इमारत से एकत्र किये गए कुल नमूनों में से 67 व्यक्तियों की रिपोर्ट शनिवार को आयी और उनमें से 41 के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
सिंह अपने निजी सचिव के (पिछले महीने) कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद स्वयं पृथक-वास में चले गये थे. जिलाधिकारी ने कहा कि जांच 13 दिन पहले की गई थी और दिल्ली-नोएडा सीमा सील किये जाने और एनआईबी नोएडा में जांच के लिए नमूनों की अधिक संख्या के चलते रिपोर्ट आने में देरी हुई. उन्होंने कहा कि इन सभी व्यक्तियों में कोई कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और जांच रिपोर्ट 13 दिन पुरानी है.
उन्होंने कहा, जिला प्रशासन सभी संक्रमित मामलों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए रविवार को फिर से जांच कराएगा. सिंह ने कहा, इस इमारत में रहने वाले व्यक्ति साझा शौचालय का इस्तेमाल कर रहे थे. इसी कारण हमने इसे सील कर दिया और उन लोगों को बाहर नहीं आने दिया.