भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने अंबाती रायडू और करुण नायर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. करुण नायर के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे बहुत बुरा लगता है कि ऐसा खिलाड़ी जो तिहरा शतक लगाने के बाद बाहर हो जाता है और उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए जाते हैं उन्होंने आगे कहा कि 2018 के इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मौका दिया गया था लेकिन उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला, टेस्ट में तिहरा शतक बनाना हर खिलाड़ी के वश की बात नहीं है. हम उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दे पाएं ये बहुत खेद की बात है.
पूर्व चीफ चयनकर्ता ने अंबाती रायडू के विश्व कप में नहीं चुने जाने को लेकर दुख जताया है उन्होंने कहा है कि मुझे रायडू के लिए बुरा लगता है, वो वर्ल्ड कप टीम में जाने के लिए अंत तक चर्चा के विषय थे.’
प्रसाद ने इसका कारण बताते हुए कहा कि उस समय वो चर्चा बहुत ही मुश्किल हो गयी थी, चयन के दिन वो टीम का हिस्सा नहीं रहे और वो चूक गए. जिस वजह से मुझे उनके लिए बुरा लगता है सिर्फ मुझे ही नहीं अन्य चयनकर्ताओं को भी इस बात का दुख है.
पूर्व चीफ ने आगे कहा कि विजय शंकर और के एल राहुल दोनों चोटिल हो गए थे. के एल राहुल को मैच के दौरान कैच लेते वक्त चोट लग गयी थी इस वजह से हमें एक बैकअप सलामी बल्लेबाज की तलाश थी, इस वजह से हमने रायडू की बजाय मयंक अग्रवाल को तरजीह दी. आपको बता दें कि रायडू को नजरअंदाज करते हुए विजय शंकर को मौका दिया गया था जब इस बात को लेकर विवाद उठा तो एम एस के प्रसाद ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा था कि विजय एक 3डी खिलाड़ी हैं जो न सिर्फ बल्लेबाजी कर सकते हैं बल्कि अच्छे फील्डर और गेंदबाज भी साबित हो सकते हैं, इस पर रायडू ने तंज कसते हुए जवाब दिया था कि मैंने वर्ल्ड कप के मैचों को देखने के लिए उन्होंने 3D चश्मे का ऑर्डर कर दिया है.