13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 मई तक बंद रहेगा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्दालय, JNU ने जारी की अधिसूचना

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दिया है.इस अवधि में सामान्य गतिविधियों को लेकर नयी गाइडलाइंस भी जारी की गयी हैं.इसी बीच राजधानी दिल्ली का प्रतिष्ठित शिक्षण संथान जवाहरलाल नेहरू ने भी एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि विश्वविद्दालय 17 मई 2020 तक बंद रहेगा.

नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दिया है.इस अवधि में सामान्य गतिविधियों को लेकर नयी गाइडलाइंस भी जारी की गयी हैं.इसी बीच राजधानी दिल्ली का प्रतिष्ठित शिक्षण संथान जवाहरलाल नेहरू ने भी एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि विश्वविद्दालय 17 मई 2020 तक बंद रहेगा.

गौरतलब है, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं इस महामारी से अब भी राज्य में 4122 लोग संक्रमित है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1,256 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.

बता दें, भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 39980 हो चुकी है जिसमें एक्टिव मामलों की संख्या 29347 है. इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से 1301 मौत हो चुकी है. राज्यों के मामले में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11506 मामलों के साथ पहले स्थान पर,गुजरात 4731 मामलों के साथ दूसरे तो वहीं दिल्ली 3738 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है यानी इन राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें