22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत के समक्ष उठाये क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कोविड-19 और लॉकडॉउन को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाते हुए अपने क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगे रखी. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि लॉकडाउन 3.0 में प्रवासियों को वापस लाने की अनुमति मिलने के बाद वापस आने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के संबंध में बहुत सारे कॉल आ रहे हैं. इसलिए इस संबंध में बनाये गये नियम, बस, ट्रेन की समय-सारणी इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करायी जाए.

बड़कागांव : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कोविड-19 और लॉकडॉउन को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाते हुए अपने क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगे रखी. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि लॉकडाउन 3.0 में प्रवासियों को वापस लाने की अनुमति मिलने के बाद वापस आने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के संबंध में बहुत सारे कॉल आ रहे हैं. इसलिए इस संबंध में बनाये गये नियम, बस, ट्रेन की समय-सारणी इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करायी जाए.

Also Read: झारखंड में बेरोजगारी की दर 47.1% हुई, तमिलनाडु के बाद देश में सबसे ज्यादा
निजी गाड़ियां को कैसे मिलेगा पास

विधायक ने कहा कि जो लोग अपनी गाड़ियों से वापस आना चाहते हैं, उनके लिए पास बनवाने की व्यवस्था की जाए. जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जतायी. जो मजदूर झारखंड कोरोना सहायता ऐप पर निबंधन नहीं करा पाए और सहायता राशि लेने से छूट गये उनको भी कम से कम एक हजार रुपये देने का अनुरोध किया गया.

किसानों के धान की बकाया राशि का भुगतान

अंबा प्रसाद ने कृषकों के धान की बकाया राशि का भुगतान कराने के लिए भी बात की. मुख्यमंत्री ने शेष राशि का भुगतान जल्द हो जाने का भरोसा दिया. अंबा प्रसाद ने बताया कि कई योग्य व्यक्तियों के पास राशन कार्ड अभी नहीं है. उनका राशन कार्ड बनावाया जाए. साथ ही सभी को अतिरिक्त राशन, राशन में दाल, आलू और तेल भी साथ में देने का आग्रह किया. अंबा प्रसाद ने स्कूल फीस माफ कराने के सरकार से आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें