25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम गंभीर का दावा, सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोहली से ज्यादा प्रभावशाली हैं रोहित

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर मानना है कि सीमित ओवरों के प्रारूपों में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा अधिक प्रभाव डालने में सफल रहे हैं.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर मानना है कि सीमित ओवरों के प्रारूपों में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा अधिक प्रभाव डालने में सफल रहे हैं. गंभीर ने हालांकि यह भी माना कि कोहली इन प्रारूपों में रोहित से ज्यादा रन बनायेंगे. ‘इंडिया टुडे’ की वेबसाइट के मुताबिक गंभीर ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘‘ सीमित ओवरों के क्रिकेट में इसका ज्यादा महत्व होता है कि कौन अधिक प्रभाव डालता है.

कोहली रोहित से ज्यादा रन बनायेंगे, कोहली मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ है. लेकिन मैच में प्रभाव डालने के मामले में रोहित उनसे आगे हैं. ” गंभीर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वह सीमित ओवर के प्रारूप में अभी दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं. वह सर्वकालिक महान क्रिकेटर नहीं है लेकिन मौजूदा समय में सीमित ओवरों के प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. उन्होंने एकदिवसीय में तीन दोहरे शतक लगाने के अलावा एक ही विश्व कप में पांच शतकीय पारी खेली है वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर शतक बना लेते हैं तो लोग कहते है कि दोहरे शतक से चूक गए.

” भारत की टी20 विश्व कप 2007 और एकदिवसीय विश्व कप 2011 विजेता टीम के हिस्सा रहे गंभीर ने कहा , ‘‘ दोनों बल्लेबाजों की तुलना करना मुश्किल है. विराट अविश्वसनीय है. उनके आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं. लेकिन अगर आपकी छवि ऐसी बन जाए कि जब आप शतक बनाए तो लोग कहें की आप दोहरे शतक से चूक गए तो इससे आपके प्रभाव का पता चलता है. ” तैंतीस साल के रोहित ने 224 एकदिवसीय में 29 शतक और 49.27 के औसत से 9115 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 88.92 है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में 108 मैच में उन्होंने 2273 रन बनाये हैं. इसमें उनका औसत 32.62 और स्ट्राइक रेट 138.78 है. कोहली ने 248 एकदिवसीय में 59.33 के औसत से 11867 रन बनाए हैं. इस दौरान 31 साल के इस खिलाड़ी ने 43 शतकीय पारी खेली है और उनका स्ट्राइक रेट 93.25 का रहा है. टी20 में भी उन्होंने 82 मैचों में 50.80 की औसत और 138.24 के स्ट्राइक रेट से 2794 रन बनाए हैं.

गंभीर ने रोहित के करियर की सफलता का श्रेय पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ रोहित आज जहां हैं, वह एमएस धौनी की वजह से हैं. एमएस के बारे में एक अच्छी बात यह थी कि वह हमेशा रोहित को बातचीत का हिस्सा बनाकर रखते थे. रोहित जब टीम का हिस्सा नहीं थे तब भी वह बातचीत का हिस्सा होते थे. धौनी ने उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं किया. ” गंभीर ने कहा, ‘‘ कप्तान का समर्थन किसी खिलाड़ी को आगे बढ़ाता है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें