14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वो 20 करीबी कौन थे जो Rishi Kapoor की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे?

Rishi Kapoor 20 close associates who joined his last rites: लॉकडाउन के कारण मुंबई पुलिस ने गुरुवार को 20 लोगों को ही दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी थी. दिग्‍गज अभिनेता का आज सुबह निधन हो गया था. सोशल मीडिया पर लोग उन्‍हें लगातार श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

लॉकडाउन के कारण मुंबई पुलिस ने गुरुवार को 20 लोगों को ही दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी थी. दिग्‍गज अभिनेता का आज सुबह निधन हो गया था. सोशल मीडिया पर लोग उन्‍हें लगातार श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे चंदनवाड़ी श्मशान ले जाया गया. जहां उनका अंतिम संस्‍कार किया गया. यह श्मशान एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के करीब है जहां अभिनेता को बुधवार को भर्ती कराया गया था.

Also Read: Bank News: ATM में डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं है पूरा मुफ्त, जानिए कहां और कैसे पैसा वसूल रहे बैंक

उनके बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर ने पुलिस आयुक्त कार्यालय, ग्रेटर मुंबई से आग्रह किया था कि वह अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को चंदनवाड़ी श्मशान जाने की अनुमति दें. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक द्वारा जारी आदेश में अनुरोध की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, उन्हें खुद और उनके रिश्तेदारों को चंदनवाड़ी श्मशान घाट जाने की अनुमति प्रदान की थी.

अंतिम संस्‍कार में ऋषि कपूर की पत्‍नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर सहित 20 लोग शामिल हुए थे. जिनमें रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, विमल पारेख, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, राहुल रवैल, करीना कपूर, सैफ अली खान, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, नताशा नंदन, रोहित धवन, राहुल रवैल, अभिषेक बच्चन समेत पांच पंडित मौजूद रहे.

उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर, जिन्‍होंने दिल्ली के व्यापारी भरत साहनी से शादी की हैं, अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं. हालाँकि, उन्‍हें मुंबई जाने के लिए दिल्ली पुलिस से पास प्राप्त किया था. लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन को निलंबित किया गया है. ऐसे में वह सड़क मार्ग से यात्रा करना चाहती थीं ले‍किन नयी दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी लगभग 1400 किलोमीटर है और ऐसे में उन्‍हें पहुंचने में 14 से 15 घंटे मुंबई पहुंचने में लग जाते. ऐसे में बीएमसी ने ये साफ कहा कि हालात देखते हुए तीन बजे तक अंतिम संस्कार करना ही होगा.

Also Read: Rishi Kapoor death: जानिए क्या थी ऋषि कपूर की अंतिम इच्छा जिसे रणबीर पूरी न कर पाएं

ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी श्मशान घाट में इलेक्ट्र‍िक प्रणाली से किया गया. बता दें कि ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक जताते हुए इसे सिनेमा जगत को एक बड़ी अपूरणीय क्षति बताया. अभिनेता 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे. उनके भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए कहा था, ‘‘वह नहीं रहे. उनका निधन हो गया है.” तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें