जुगसलाई : थानांतर्गत राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के पास एक युवक नोट में थूक लगा अस्पताल और आसपास के घरों के गेट पर फेंक दिया. इसके बाद कई घरों के दरवाजे को छूते हुए मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद बस्ती के लोगों ने जुगसलाई पुलिस को सूचना दी. जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और सभी नोटाें को एकत्रित कर उसे जला दिया. इस संबंध में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन लोगों ने एक युवक को थूक लगा कर रुपये फेंक कर भागते देखा.
उसके बाद उन लोगों ने पुलिस को फोन कर इसके बारे में जानकारी दी. लोगों ने बताया कि पुलिस ने 100 रुपये और दस रुपये के नोट को जलाया है. नोट जलाने के बाद जब पुलिस को लोगों ने क्षेत्र को सेनेटाइज कराने को कहा, तो पुलिस ने इनकार कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में नगरपालिका में जाकर सूचना देने की बात कही. जिसके बाद बस्ती के लोगों की पुलिस के खिलाफ नाराजगी दिखायी. इस दौरान करीब एक घंटे तक लोग घर के बाहर जुटे रहे. काफी समझाने के बाद लोग गेट को बिना टच किये, अपने अपने घरों में गये.