12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में बाहर से आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में बाहर से आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो . शनिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों एवं राज्य के बाहर से आने वाले इच्छुक लोगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि लाॅकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे जो लोग बिहार आये हैं या अभी आने वाले हैं, उन्हें कोई समस्या न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाये. मुख्यमंत्री ने सभी राज्यों के साथ समन्वय बनाने को कहा.

उन्होंने कहा कि बिहार आने के इच्छुक लोगों के जो फोन काॅल्स आ रहे हैं, उनकी रिसीविंग को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम में समुचित व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय क्वारेंटिन केंद्रों पर पहुंचे लोगों के भोजन, आवास एवं चिकित्सकीय सुविधा की समुचित व्यवस्था का ध्यान रखा जाये. क्वारेंटिन अवधि के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में गाइडलाइन के अनुरूप अतिरिक्त रोजगार सृजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बाहर से आये श्रमिकों का स्किल सर्वे कराकर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाये, ताकि उनकी क्षमता का बेहतर उपयोग हो सके.इसके पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ सभी विभागीय प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, रेंज के आइजी और डीआइजी एवं डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर कहा कि प्रखंड से पंचायत स्तर पर क्वारेंटिन सेंटर पर पुरी सुरक्षा और सुविधा प्रदान करने को कहा.सीएम ने बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने की संभावना को देखते हुए प्रखंड और पंचायत स्तरीय क्वारेंटिन सेंटर पर पूरी तैयारी रखने और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से संबंधित जिला मुख्यालय तक तथा फिर यहां से संबंधित प्रखंड मुख्यालय तक लोगों को लाने की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में वाहन भी मौजूद रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड क्वारेेंटिन सेंटर पर भोजन, आवास और चिकित्सीय सुविधा की समुचित व्यवस्था रखी जाये. यहां पर्याप्त संख्या में स्नानागार और शौचालय की व्यवस्था भी हो. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाये. सीएम ने कहा कि पंचायत स्तर पर स्कूलों में पहले से क्वारेंटिन सेंटर बना गये हैं. लोगों की संख्या को देखते हुए इन केंद्रों का विस्तार किया जाये. गांव-गांव में लॉउडस्पीकर से प्रचार कर बताएं कि उन्हें क्या-क्या करने की जरूरत है और किस तरह से सतर्क रहें.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति कब तक रहेगी, यह कोई नहीं बता सकता है. कोरोना टेस्टिंग सेंटर की संख्या बढ़ायी जायेसीएम ने कहा कि बाहर से आये लोगों को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग सेंटर की संख्या बढ़ायी जाये. स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था करे. दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ टेस्ट किट्स का इंतजाम रखने को कहा. जेले भेजे जाने वाले की भी जांच कराने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया और फेक न्यूज पर कड़ी निगाह रखें. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सतर्क रहें. लोग आपसी सौहार्द बनाये रखें. अब तक 18 लाख लोगों के खाते में गयी राशि मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से अब तक 18 लाख लोगों के खाते में राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. जन वितरण प्रणाली से संबंधित जो भी शिकायतें मिल रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिये. किसी हालत में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लोगों को सही लाभ मिले, इसका ध्यान रखें. लोग संकट में हैं, ऐसी स्थिति में धांधली किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें