21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में कोरोना के 4 बड़े धमाके, जानिए किन मामलों ने उड़ाई सरकार की नींद

coronavirus, Lockdown extension in india : चीन के वुहान (Wuhan of China) से फैले कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप जारी है. अब तक देश के लगभग सभी राज्‍यों में यह महामारी फैल चुका है. भारत में कोरोना संक्रमण में आयी तेजी के लिए तबलीगी जमात को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है. हालांकि देश-दुनिया में कई ऐसे मामले भी देखने को मिले जहां कोरोना के केवल एक मरीज ने संक्रमण का जाल बिछा दिया.

नयी दिल्‍ली : चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप जारी है. अब तक देश के लगभग सभी राज्‍यों में यह महामारी फैल चुका है. भारत में कोरोना संक्रमण में आयी तेजी के लिए तबलीगी जमात को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है. हालांकि देश-दुनिया में कई ऐसे मामले भी देखने को मिले जहां कोरोना के केवल एक मरीज ने संक्रमण का जाल बिछा दिया. पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस का पहला मरीज चीन के वुहान शहर में मिला था. जिसकी पहचान 57 वर्षीय महिला झींगा विक्रेता के रूप में हुई. जो वुहान से लेकर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का मूल बिंदु है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस महिला ने दुनिया के तकरीबन 28000 लोगों को संक्रमित करने का दावा किया था. आइये ऐसे मामलों को जानें, जिसमें एक व्‍यक्ति ने कई लोगों को संक्रमित कर दिया.

पहला केस – मध्‍यप्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें एक नाई की वजह से एक ही गांव के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये थे. कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि मध्‍य प्रदेश के खरगौन जिले में कोरोना के 9 नये मामले सामने आये थे, जिसमें 6 लोग एक ही गांव के थे. जो 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, वो एक नाई की गलती की वजह से संकट में फंसे.

पूरी खबर देखने के लिए यहां क्‍लिक करें

Also Read: Coronavirus Lockdown : नाई के कारण एक ही गांव के 6 लोग कोरोना की चपेट में

दूसरा केस – दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में एक इमारत में रहने वाले 41 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शनिवार को पुष्टि हुई. बताया जाता है कि 18 अप्रैल को ठेके वाली गली स्थित इमारत से कोविड​​-19 संक्रमण का एक मामला सामने आया था. इस इमारत में काफी लोगों के रहने को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को इमारत को सील करने का निर्णय लिया था. सील होने के बाद इलाके के लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें 41 लोग पॉजिटिव पाये गये.

पूरी खबर देखने के लिए यहां क्‍लिक करें

Also Read: दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग से मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

तीसरा मामला : तीसरा मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ से है. यहां गुरुद्वारा लंगर साहिब में रहने वाले 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सिविल सर्जन डॉ. नीलकंठ भोसिकर ने शनिवार को बताया कि गुरुद्वारे में रहने वाले कुल 97 लोगों के नमूने जांच के वास्ते लिए गए थे. इनमें से 20 लोग इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं.

पूरी खबर देखने के लिए यहां क्‍लिक करें

Also Read: महाराष्ट्र : नांदेड़ के गुरुद्वारे से मिले 20 कोरोना पॉजिटिव, सहमे लोग

चौथा मामला : देश के सबसे बड़े अर्द्धसैन्य बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दिल्ली स्थित एक बटालियन में कोविड-19 से संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है. ये जवान राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित अर्द्धसैन्य बल की 31वीं बटालियन के हैं. पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

पूरी खबर देखने के लिए यहां क्‍लिक करें

Also Read: कोविड-19 : दिल्ली में सीआरपीएफ की एक ही बटालियन के 135 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें