12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8.50 करोड़ से बनेगा 150 मीटर लंबा स्टील ब्रिज

कर्मनाशा नदी में पानी भर जाने के बाद कोलकाता- दिल्ली हाइवे रूट पर वाहनों का परिचालन बंद न हो, जिसके लिए एनएचएआइ पहले से सतर्क हो गया है.

कर्मनाशा (कैमूर) : कर्मनाशा नदी में पानी भर जाने के बाद कोलकाता- दिल्ली हाइवे रूट पर वाहनों का परिचालन बंद न हो, जिसके लिए एनएचएआइ पहले से सतर्क हो गया है. एनएचएआइ ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पुराने पुल की मरम्मत के साथ-साथ क्षतिग्रस्त हुए पुल के सटे दक्षिण तरफ स्टील ब्रिज बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. स्टील ब्रिज की लंबाई 150 मीटर होगी, जो बरसात से पहले बन जायेगा. क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का कार्य व स्टील ब्रिज व पुल के दोनों तरफ दो-दो लेन के पुल का निर्माण सोमा आइसोलेक्स कंपनी ने अरविंद टेक्नो कंपनी को दे रखी है. गौरतलब है कि यूपी-बिहार सीमा पर नौबतपुर के पास कर्मनाशा नदी पर बने पुल का पिलर 28 दिसंबर को क्षतिग्रस्त हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें