दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. इसके प्रकोप से कई बड़ी हस्तियां भी बच न सकीं हैं. खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और देश के पहले लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी का शनिवार देर शाम एम्स ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया. कहा जा रहा है कि उनकी मौत कोरोनावायरस के कारण हुई है. 62 वर्षीय पूर्व न्यायाधीश अपनी बेटी या रसोइए से संपर्क में आने के कारण कोरोना वायरस से ग्रसित हुए थे. पिछले ही महीने त्रिपाठी को एम्स में भर्ती किया गया था, उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जा रहा था, जबकी उनकी बेटी और रसोईये ने इस संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ हो गए थे.
न्यायमूर्ति त्रिपाठी लोकपाल या लोकपाल समूह के चार न्यायिक सदस्यों में से एक थे – जिसके गठन से राष्ट्र में एक जन आंदोलन चला. पूर्व न्यायाधीश ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी काम किया था.
भारत में अब तक कोरोनावायरस से 1218 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे रिकॉर्ड 71 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच चुका है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस की चपेट में अब तक 30 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि लगभग 2 लाख 20 हजार लोग मारे जा चुके हैं.
विश्व में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या रविवार को एक लाख नौ हजार के आंकड़े को पार कर गई. आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित एएफपी की अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आज 11 बजे तक की सूची के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते विश्व में 1,09,307 लोगों की जान चली गई.
चीन में दिसंबर में महामारी के उभरने के बाद से अब तक दुनिया के 193 देशों और क्षेत्रों में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,780,750 से अधिक हो चुकी है. इनमें से कम से कम 3,59,200 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका में इस महामारी ने सबसे अधिक लोगों की जान ली है और इस देश में मृतकों की संख्या 20,608 तथा संक्रमण के मामलों की संख्या 5,30,006 हो गई है. अमेरिका के बाद इटली दूसरे नंबर पर महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है.